ETV Bharat / state

नजफगढ़ ड्रेन की सफाई को लेकर बीजेपी ने केजरीवाल पर हमला बोला - delhi ncr news

नजफगढ़ ड्रेन की सफाई नहीं होने को लेकर बीजेपी ने अब आम आदमी पार्टी (Aam aadmi party) पर नए सिरे से निशाना साधा है. उन्होंने इस ड्रेन की सफाई के लिए लगाए गए एसटीपी प्लांट के बंद पड़े होने को लेकर हमला बोला है. दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केशोपुर में नजफगढ़ ड्रेन का मुआयना किया और दिल्ली सरकार पर जमकर बरसे.

q
q
author img

By

Published : Nov 17, 2022, 7:35 PM IST

नई दील्ली: एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जोर-आजमाइश शुरू हो गई है. इस बीच यमुना की सफाई को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की जो राजनीति काफी पहले से चली आ रही है, उसको अब बीजेपी चुनाव में बड़े मुद्दे के तौर पर भुनाना चाहती है.

इसी वजह से दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केशोपुर इलाके में एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया. जब एसटीपी प्लांट पर आदेश गुप्ता पहुंचे तो ताला लगा था, ऐसे में टूटी दीवार फांदकर अंदर गए और बन्द मशीनों को दिखाया, साथ ही दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब नजफगढ़ ड्रेन के सफाई के लिए काफी वक्त से दिल्ली के मुख्यमंत्री दावा करते रहे थे, लेकिन सच्चाई यह है. यहां का ट्रीटमेंट प्लांट महीनों नहीं सालों से पूरी तरह से बंद है.

आदेश गुप्ता ने एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया

साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नजफगढ़ ड्रेन की सफाई के लिए सरकार ने महज एक करोड़ का बजट रखा है, जबकि इससे कई गुना अधिक 800 करोड़ दिल्ली सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने एडवर्टाइजमेंट पर करते हैं. उन्होंने बड़ा सवाल उठाया कि क्या वाकई यमुना की सफाई हो पाएगी या फिर यह वादा सिर्फ हवा-हवाई है.

ये भी पढ़ें: Ward Scan: गांधी नगर वार्ड के लोगों को है जाम-अतिक्रमण की शिकायत, पूर्व पार्षद ने केजरीवाल पर लगाया आरोप

बीजेपी इस मुद्दे को एमसीडी चुनाव में दिल्ली सरकार के पोल खोल के तौर पर लोगों के बीच ले जाना चाहती है. पिछले 8 साल में ना ही नजफगढ़ ड्रेन की सफाई को लेकर सरकार ने गंभीरता दिखाई और ना ही यमुना की सफाई को लेकर. आदेश गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि नजफगढ़ ड्रेन की सफाई सही वक्त पर नहीं होने की वजह से आसपास रहने वाले हजारों लोगों को बीमारियों की चपेट में आना पड़ रहा है और इसकी बदबू इस ड्रेन के आसपास रहने वाले लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दील्ली: एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Election) को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जोर-आजमाइश शुरू हो गई है. इस बीच यमुना की सफाई को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की जो राजनीति काफी पहले से चली आ रही है, उसको अब बीजेपी चुनाव में बड़े मुद्दे के तौर पर भुनाना चाहती है.

इसी वजह से दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केशोपुर इलाके में एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया. जब एसटीपी प्लांट पर आदेश गुप्ता पहुंचे तो ताला लगा था, ऐसे में टूटी दीवार फांदकर अंदर गए और बन्द मशीनों को दिखाया, साथ ही दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि जब नजफगढ़ ड्रेन के सफाई के लिए काफी वक्त से दिल्ली के मुख्यमंत्री दावा करते रहे थे, लेकिन सच्चाई यह है. यहां का ट्रीटमेंट प्लांट महीनों नहीं सालों से पूरी तरह से बंद है.

आदेश गुप्ता ने एसटीपी प्लांट का निरीक्षण किया

साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नजफगढ़ ड्रेन की सफाई के लिए सरकार ने महज एक करोड़ का बजट रखा है, जबकि इससे कई गुना अधिक 800 करोड़ दिल्ली सरकार और दिल्ली के मुख्यमंत्री अपने एडवर्टाइजमेंट पर करते हैं. उन्होंने बड़ा सवाल उठाया कि क्या वाकई यमुना की सफाई हो पाएगी या फिर यह वादा सिर्फ हवा-हवाई है.

ये भी पढ़ें: Ward Scan: गांधी नगर वार्ड के लोगों को है जाम-अतिक्रमण की शिकायत, पूर्व पार्षद ने केजरीवाल पर लगाया आरोप

बीजेपी इस मुद्दे को एमसीडी चुनाव में दिल्ली सरकार के पोल खोल के तौर पर लोगों के बीच ले जाना चाहती है. पिछले 8 साल में ना ही नजफगढ़ ड्रेन की सफाई को लेकर सरकार ने गंभीरता दिखाई और ना ही यमुना की सफाई को लेकर. आदेश गुप्ता ने यह भी आरोप लगाया कि नजफगढ़ ड्रेन की सफाई सही वक्त पर नहीं होने की वजह से आसपास रहने वाले हजारों लोगों को बीमारियों की चपेट में आना पड़ रहा है और इसकी बदबू इस ड्रेन के आसपास रहने वाले लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.