नई दिल्ली: राजधानी में ईडी द्वारा कोर्ट में मनीष सिसोदिया द्वारा लगभग दर्जनभर से अधिक फोन का इस्तेमाल करने के खुलासे को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा (BJP encircles Kejriwal on ED revelations) है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिसे क्रांतिकारी बताते थे उन्होंने शराब कांड में लगभग दर्जनभर मोबाइल का इस्तेमाल किया. इस घोटाले को अंजाम देने के लिए लगभग 170 से अधिक फोन का इस्तेमाल किया गया.
उन्होंने कहा कि ये लोग इतने गरीब हैं कि करोड़ों रुपये के तो सिर्फ मोबाइल फोन ही इस्तेमाल कर लिए. इन मोबाइल को खरीदा जाता था और इस्तेमाल के बाद फेंक दिया जाता था. मामले में अब तक ईडी ने 100 से अधिक मोबाइल फोन बरामद किए हैं. अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि मनीष सिसोदिया कट्टर इमानदार हैं, लेकिन ये कट्टर इमानदार नहीं बल्कि कट्टर बेईमान और लुटेरे हैं. इन लोगों ने दिल्ली के लोगों को लूटने का काम किया है.
यह भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव से पहले खेला 'दांव', RWA प्रेजिडेंट मेंबर्स के साथ किया संवाद
उन्होंने कहा कि जल्द आप के यह घोटालेबाज मंत्री तिहाड़ जेल में होंगे. उन्होंने कहा कि आज यह भी खुलासा हुआ है कि कैलाश गहलोत के सरकारी आवास को शराब घोटाले के आरोपी विजय नायर को दिया गया था और गहलोत अपने निजी आवास में रहा करते थे. सोचिए अरविंद केजरीवाल को पैसे की कितनी भूख है कि अपने मंत्री का सरकारी घर आरोपी विजय नायर को दे दिया जो इनके लिए पैसे इकट्ठे करने का काम करता था. बीजेपी नेता ने कहा कि क्या अब भी अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और कैलाश गहलोत को ईमानदार कहेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप