ETV Bharat / state

श्याम जाजू ने तुड़वाया अनशन, 'जहां झुग्गी वहीं मकान' का किया वादा - बीजेपी भूख हड़ताल

मादीपुर इलाके में दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू ने 6 दिनों से चल रहे बीजेपी के नेता चतर सिंह रछौया और स्थानीय प्रधान राकेश कुमार का अनशन तुड़वाया. साथ ही उनकी मांग को पूरा करने का वादा भी किया.

बीजेपी भूख हड़ताल, श्याम जाजू
बीजेपी नेताओं की भूख हड़ताल
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 1:57 PM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में पिछले 6 दिनों से दलितों की मांगो को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे दलित समाज और बीजेपी के नेता चतर सिंह रछौया और स्थानीय प्रधान राकेश कुमार ने अपना अनशन खत्म किया. उनका ये अनशन तुड़वाने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी श्याम जाजू मौके पर पहुंचे.

बीजेपी दिल्ली प्रभारी ने तुड़वाया अनशन
मादीपुर इलाके में दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू दलित समाज और बीजेपी के नेताओं का अनशन तुड़वाने पहुंचे. उन्होंने नारियल पानी पीला कर अनशन तुड़वाया. वहीं सभी दलित और झुग्गी बस्तियों के लोगों की 'जहां झुग्गी वहीं मकान' की मांग को भी पूरा करने का भी वादा किया.

'जहां झुग्गी वहीं मकान' की मांग हुई पूरी
अनशन तुड़वाने पहुंचे दिल्ली बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू ने दलितों को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले 6 दिनों से चल रहे इस अनशन को देखते हुए बीजेपी के बड़े नेताओं ने बैठक की थी. बैठक के बाद ये आदेश दिया गया कि अनशन पर बैठे लोगों की बातें सुनी जाएं और अनशन को खत्म करवाया जाए. बीजेपी दिल्ली प्रभारी ने कहा कि इसी कारण उन्हें यहां भेजा गया है और सभी गरीब दलित और झुग्गी बस्तियों के लोगों की मांग 'जहां झुग्गी वहीं मकान' को मान लिया गया है.

6 दिनों से चल रही थी भूख हड़ताल
दलित और झुग्गी बस्तियों के लोगों की ये अनिश्चित भूख हड़ताल पिछले 6 दिनों से लगातार हवन और पूजा के साथ की जा रही थी. जहां इस अनशन के समर्थन में रोज सैकड़ों लोग पहुंच रहे थे. दलित समाज की मांग है कि 'जहां झुग्गी वहीं मकान' के नारे को सरकार हकीकत में बदले और दलितों की मांगों को पूरा करें. ऐसे में दलित समाज के लोग सरकार पर कई शिकायतें और झूठे वादों के आरोप भी लगा रहे थे.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में पिछले 6 दिनों से दलितों की मांगो को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे दलित समाज और बीजेपी के नेता चतर सिंह रछौया और स्थानीय प्रधान राकेश कुमार ने अपना अनशन खत्म किया. उनका ये अनशन तुड़वाने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी श्याम जाजू मौके पर पहुंचे.

बीजेपी दिल्ली प्रभारी ने तुड़वाया अनशन
मादीपुर इलाके में दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू दलित समाज और बीजेपी के नेताओं का अनशन तुड़वाने पहुंचे. उन्होंने नारियल पानी पीला कर अनशन तुड़वाया. वहीं सभी दलित और झुग्गी बस्तियों के लोगों की 'जहां झुग्गी वहीं मकान' की मांग को भी पूरा करने का भी वादा किया.

'जहां झुग्गी वहीं मकान' की मांग हुई पूरी
अनशन तुड़वाने पहुंचे दिल्ली बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू ने दलितों को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले 6 दिनों से चल रहे इस अनशन को देखते हुए बीजेपी के बड़े नेताओं ने बैठक की थी. बैठक के बाद ये आदेश दिया गया कि अनशन पर बैठे लोगों की बातें सुनी जाएं और अनशन को खत्म करवाया जाए. बीजेपी दिल्ली प्रभारी ने कहा कि इसी कारण उन्हें यहां भेजा गया है और सभी गरीब दलित और झुग्गी बस्तियों के लोगों की मांग 'जहां झुग्गी वहीं मकान' को मान लिया गया है.

6 दिनों से चल रही थी भूख हड़ताल
दलित और झुग्गी बस्तियों के लोगों की ये अनिश्चित भूख हड़ताल पिछले 6 दिनों से लगातार हवन और पूजा के साथ की जा रही थी. जहां इस अनशन के समर्थन में रोज सैकड़ों लोग पहुंच रहे थे. दलित समाज की मांग है कि 'जहां झुग्गी वहीं मकान' के नारे को सरकार हकीकत में बदले और दलितों की मांगों को पूरा करें. ऐसे में दलित समाज के लोग सरकार पर कई शिकायतें और झूठे वादों के आरोप भी लगा रहे थे.

Intro:पश्चिमी दिल्ली :-पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में पिछले 6 दिनों से दलित लोगों की मांगो को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे दलित समाज व भाजपा के नेता चतर सिंह रछोया और स्थानीय प्रधान राकेश कुमार ने अपना अनसन ख़त्म किया । जहाँ उनका यह अनसन तुड़वाने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा व दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू पहुंचे , जिन्होंने नारियल पानी पीला कर अनसन तुड़वाया , वहीँ सभी दलित और झुग्गी बस्तियों के लोगों की "जहाँ झुग्गी वहीँ मकान " की मांग को भी पूरा करने का वादा किया !
Body:दलितों द्वारा "जहाँ झुग्गी वहीँ मकान " की मांग हुई पूरी

अनसन तुड़वाने पहुंचे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा व दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू ने दलितों को सम्बोधित करते हुए ! बताया की पिछले छे दिनों से चल रहे इस अनसन को देखते हुए भाजपा के बड़े नेताओं द्वारा बैठक कर यह आदेश किया गया की अनसन पर बैठे लोगों की बाते सुनी जाये और अनसन को ख़तम करवाया जाए ! जिसके चलते उन्हें यहाँ भेजा गया है और सभी गरीब दलित और झुग्गी बस्तियों के लोगों की यह मांग "जहाँ झुग्गी वहीँ मकान " को मान लिया गया है ! और चतर सिंह रछोया व प्रधान राकेश कुमार की यह भूख हड़ताल सिर्फ मादी पुर के लोगों को ही नहीं बल्कि पुरे दिल्ली के झुग्गी बस्तियों के लोगों को खुसी देने का श्रेय इन्ही दोनों को जायेगा !Conclusion:दिल्ली सरकार ने नहीं दिया ध्यान

दलित और झुग्गी बस्तियों के लोगों की यह अनिश्चित भूख हड़ताल पिछले 6 दिनों से लगातार हवन और पूजा के साथ की जा रही थी ! जहाँ इस अनसन के समर्थन में रोज सैकड़ों लोग यहाँ पहुँच रहे थे ! जहाँ दलित समाज की मांग है कि "जहां झुग्गी वही मकान" के नारे को सरकार हकीकत में बदले और दलितों की मांगों को पूरा करें। ऐसे में दलित समाज के लोग सरकार पर कई शिकायतें और झूठे वादों के आरोप भी लगा रहे थे ! लेकिन फिर भी दिल्ली सरकार ने इनकी और कोई ध्यान नहीं दिया !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.