नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के मादीपुर इलाके में पिछले 6 दिनों से दलितों की मांगो को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे दलित समाज और बीजेपी के नेता चतर सिंह रछौया और स्थानीय प्रधान राकेश कुमार ने अपना अनशन खत्म किया. उनका ये अनशन तुड़वाने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीजेपी श्याम जाजू मौके पर पहुंचे.
बीजेपी दिल्ली प्रभारी ने तुड़वाया अनशन
मादीपुर इलाके में दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू दलित समाज और बीजेपी के नेताओं का अनशन तुड़वाने पहुंचे. उन्होंने नारियल पानी पीला कर अनशन तुड़वाया. वहीं सभी दलित और झुग्गी बस्तियों के लोगों की 'जहां झुग्गी वहीं मकान' की मांग को भी पूरा करने का भी वादा किया.
'जहां झुग्गी वहीं मकान' की मांग हुई पूरी
अनशन तुड़वाने पहुंचे दिल्ली बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू ने दलितों को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले 6 दिनों से चल रहे इस अनशन को देखते हुए बीजेपी के बड़े नेताओं ने बैठक की थी. बैठक के बाद ये आदेश दिया गया कि अनशन पर बैठे लोगों की बातें सुनी जाएं और अनशन को खत्म करवाया जाए. बीजेपी दिल्ली प्रभारी ने कहा कि इसी कारण उन्हें यहां भेजा गया है और सभी गरीब दलित और झुग्गी बस्तियों के लोगों की मांग 'जहां झुग्गी वहीं मकान' को मान लिया गया है.
6 दिनों से चल रही थी भूख हड़ताल
दलित और झुग्गी बस्तियों के लोगों की ये अनिश्चित भूख हड़ताल पिछले 6 दिनों से लगातार हवन और पूजा के साथ की जा रही थी. जहां इस अनशन के समर्थन में रोज सैकड़ों लोग पहुंच रहे थे. दलित समाज की मांग है कि 'जहां झुग्गी वहीं मकान' के नारे को सरकार हकीकत में बदले और दलितों की मांगों को पूरा करें. ऐसे में दलित समाज के लोग सरकार पर कई शिकायतें और झूठे वादों के आरोप भी लगा रहे थे.