ETV Bharat / state

'एमसीडी में एक साल पूरा होने पर AAP को भाजपा ने घेरा, कहा- दिल्ली के कपूत की झूठी गारंटी!

MCD elections One Year Complete: एमसीडी चुनाव के एक साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर शुक्रवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

AAP को भाजपा ने घेरा
AAP को भाजपा ने घेरा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 8, 2023, 8:59 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 10:01 PM IST

AAP को भाजपा ने घेरा

नई दिल्ली: तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आम आदमी पार्टी के लिए बेहद ही निराशाजनक रही. इसके बाद से भाजपा नेता आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर लगतार हमलावर है. वहीं, अब भाजपा नेता आशीष सूद ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी को आये एक साल हो गया. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एमडी सत्ता हासिल करने से पहले दिल्ली वालों को कई गारंटी दिए थे, लेकिन अभी तक उनमें से एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के शह प्रभारी आशीष सूद ने एक पेंपलेट छपवा कर केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है. इस पंपलेट में उन्होंने सबसे ऊपर शीर्षक दिया है दिल्ली के कपूत की झूठी गारंटी. भाजपा नेता का कहना है कि जब उन्होंने एमसीडी चुनाव से पहले की किसी एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया तो ऐसे में वह दिल्ली के कपूत ही तो हुए.

एमसीडी चुनाव के दौरान केजरीवाल द्वारा दी गई गारंटी:

  1. आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का दर्जा देना
  2. आप सरकार द्वारा एमसीडी के बिल्डिंग विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त करना
  3. दिल्ली को कूड़ा मुक्त करना
  4. पार्किंग समस्या का समाधान करना
  5. आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाना रहरी पटरी के लिए
  6. दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाना

बता दें, बीजेपी नेता पोस्टर पंपलेट के जरिए लोगों के बीच जायेंगे और केजरीवाल की पोल खोलेंगे. वहीं, वेस्ट दिल्ली की चार हजार आरडब्ल्यूए को भी पत्र लिखेंगे. यह पत्र आरडब्ल्यूए से साइन करा कर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा, जिसमें आरडब्ल्यूए को मिनी काउंसलर का दर्जा देने के साथ-साथ अलग से फंड देने की मांग की जाएगी. जैसा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एमसीडी चुनाव से पहले वादा किया था.

AAP को भाजपा ने घेरा

नई दिल्ली: तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आम आदमी पार्टी के लिए बेहद ही निराशाजनक रही. इसके बाद से भाजपा नेता आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर लगतार हमलावर है. वहीं, अब भाजपा नेता आशीष सूद ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि एमसीडी में आम आदमी पार्टी को आये एक साल हो गया. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एमडी सत्ता हासिल करने से पहले दिल्ली वालों को कई गारंटी दिए थे, लेकिन अभी तक उनमें से एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जम्मू कश्मीर के शह प्रभारी आशीष सूद ने एक पेंपलेट छपवा कर केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है. इस पंपलेट में उन्होंने सबसे ऊपर शीर्षक दिया है दिल्ली के कपूत की झूठी गारंटी. भाजपा नेता का कहना है कि जब उन्होंने एमसीडी चुनाव से पहले की किसी एक भी गारंटी को पूरा नहीं किया तो ऐसे में वह दिल्ली के कपूत ही तो हुए.

एमसीडी चुनाव के दौरान केजरीवाल द्वारा दी गई गारंटी:

  1. आरडब्ल्यूए को मिनी पार्षद का दर्जा देना
  2. आप सरकार द्वारा एमसीडी के बिल्डिंग विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त करना
  3. दिल्ली को कूड़ा मुक्त करना
  4. पार्किंग समस्या का समाधान करना
  5. आवारा पशुओं से मुक्ति दिलाना रहरी पटरी के लिए
  6. दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन बनाना

बता दें, बीजेपी नेता पोस्टर पंपलेट के जरिए लोगों के बीच जायेंगे और केजरीवाल की पोल खोलेंगे. वहीं, वेस्ट दिल्ली की चार हजार आरडब्ल्यूए को भी पत्र लिखेंगे. यह पत्र आरडब्ल्यूए से साइन करा कर मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा, जिसमें आरडब्ल्यूए को मिनी काउंसलर का दर्जा देने के साथ-साथ अलग से फंड देने की मांग की जाएगी. जैसा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एमसीडी चुनाव से पहले वादा किया था.

Last Updated : Dec 8, 2023, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.