नई दिल्ली: कोरोना से चौपट हुई अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की मकसद से सरकार और RBI लगातार इससे उबारने की कोशिश कर रही है. चूंकि इस दौर में सबसे अधिक नुकसान छोटे व्यवसायियों को हुआ तो ऐसे लोगों को ऋण के माध्यम से मदद देकर वो भी सुविधाओं के साथ बैंक ने एक पहल शुरू की है, ताकि लोगों को इस लोन के लिए ज्यादा भागदौड़ न करना पड़े.
लोगों की मदद के उद्देश्य से राजौरी गार्डन में ऋण की सुविधा के लिए ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी पहल केनरा बैंक ने की और कार्यक्रम में सभी सरकारी और निजी बैंक को शामिल किया गया. इस कार्यक्रम में अलग-अलग बैंक के अधिकारियों के साथ-साथ पश्चिम जिले की डीएम कृति गर्ग ने भी हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: बैंक लोन फर्जीवाड़ा मामले में राजीव सक्सेना की जमानत मिली
इस मौके पर डीएम कृति गर्ग ने बताया कि इस तरह की पहल से जरूरतमंदों को फायदा होने से ज्यादा सहूलियत होगी और इस दौरान केंद्र और दिल्ली सरकार की योजनाओं के तहत लोगों को लोन दिया गया. इससे न सिर्फ व्यवसाय करने वालों को बल्कि पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी फायदा मिला. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां से प्रधानमंत्री माइक्रो फूड एंड इंटरप्राइजेज सेक्सन का पहला लोन वेस्ट जिले में दिया गया.
ये भी पढ़ें: RBI Governor शक्तिकांत दास को मिला दूसरा कार्यकाल, सरकार ने दी मंजूरी
वहीं इस पहल के बारे में के उप महाप्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि सरकार की तरफ़ से जरूरतमंद लोगों को अलग-अलग जरूरतों के लिए जो लोन की योजना है उसे देना और कुछ जरूरतमंद लोगों को हमने लोन sanction लेटर भी दिया, साथ ही उन्होंने यहां आए ग्राहकों से अपील की कि वे दूसरे जरूरत मंद को भी बताएं. बैंक की पहल सराहनीय है इससे जरूरतमंदों को न समय पर लोन मिलेगा बल्कि लोन के लिए बार-बार बैंक के चक्कर भी नहीं काटने होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप