ETV Bharat / state

Delhi: 10 सालों में इस बार सबसे ज्यादा हादसे, 24 घंटे में फायर ब्रिगेड के पास आईं 320 कॉल - DIWALI FIRE

दिवाली में आतिशबाजी के कारण दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं.

दिवाली की रात दमकल विभाग के कर्मचारियों के लिए भाग-दौड़ भरी रही
दिवाली की रात दमकल विभाग के कर्मचारियों के लिए भाग-दौड़ भरी रही (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 1, 2024, 10:48 AM IST

Updated : Nov 1, 2024, 1:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली में दिवाली की रात दमकल विभाग के कर्मचारियों के लिए भाग-दौड़ भरी रही. कंट्रोल रूम में कॉल आते रहे और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचती रही. 300 से ज्यादा जगहों से फोन आए. घटनाओं में 3 लोगों की जान गई. 12 के करीब घायल हुए हैं.

दीपावली 2024 पर दिल्ली में फायर ब्रिगेड को रिकॉर्ड तोड़ कॉल मिलीं, जो पिछले 10 वर्षों का आंकड़ा पार कर गई. 1 नवंबर की शाम 5:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक, फायर सर्विस को लगभग 315 कॉल प्राप्त हुईं. यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 100 अधिक है, जिससे साफ है कि इस वर्ष पटाखों के जलने से जुड़े हादसे बढ़ गए हैं.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि राजधानी में तीन प्रमुख स्थानों पर गंभीर घटनाएं हुईं, जबकि अन्य इलाकों में स्थिति सामान्य रही. हालांकि, इन घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई, जिससे यह दीपावली कई परिवारों के लिए दुखदायी बन गई. अतुल गर्ग ने यह भी बताया कि पटाखों के उपयोग से कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं भी हुईं. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सुरक्षित तरीके से दीपावली मनाएं और आग से जुड़े किसी भी हादसे की सूचना तुरंत फायर सर्विस को दें.

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं (ETV Bharat)

दिल्ली-एनसीआर में हुए हादसे
31 अक्टूबर की रात दिवाली के दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में आग लगने की कई घटनाओं की सूचना मिली. हालांकि, फायर विभाग की त्वरित और सतर्क कार्रवाई के चलते सभी आग पर काबू पा लिया गया और किसी जनहानि की सूचना नहीं है.

12 घंटे में फायर ब्रिगेड के पास आए 320 कॉल (ETV Bharat)

गुरुवार रात, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज फर्स्ट की 17वीं मंजिल पर अचानक आग लग गई. आग ने 18वीं और 19वीं मंजिल के कुछ फ्लैट्स तक पहुंचकर उन्हें प्रभावित किया. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाने में सफल रही. हालांकि, इस घटना में एक पालतू कुत्ते की दुखद मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जिस समय आग लगी, उस समय फ्लैट के निवासी सोसायटी के मंदिर में पूजा कर रहे थे.

s (s)

इसके अलावा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसायटी के एक टावर में 23वें फ्लोर पर भी आग लगने की सूचना मिली। सदरपुर सेक्टर 45 में भी आग की घटना को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. लेकिन पुनः फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई ने सभी इन घटनाओं को नियंत्रित कर लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

Delhi: 'आयुष्मान भारत कोई स्कीम नहीं...' दीपावली पर जीबी पंत अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले सौरभ भारद्वाज

इको विलेज फर्स्ट सोसायटी में लगी आग
वहीं, ग्रेटर नोएडा के इको विलेज फर्स्ट सोसायटी के 17वें फ्लोर पर दीपावली के दौरान आग लग गई, जो 18वें और 19वें फ्लोर तक फैल गई. फायर विभाग को 10:45 बजे सूचना मिली, और दो फायर गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन 18वें फ्लोर के एक फ्लैट में बंद एक डॉग की धुएं के कारण मौत हो गई. आग लगने के कारण के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन दीपावली पर जलाए गए दिए से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

गाजियाबाद में भी कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं. अग्निशमन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की, और वक्त पर आग पर काबू पाया. इंदिरापुरम में एक बिल्डिंग में आग लगने के बाद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग फैलने के कारणों में से एक रॉकेट का गिरना भी था. अग्निशमन विभाग ने दीपावली के मौके पर 14 हॉटस्पॉट बनाए थे, जिससे तेजी से घटनास्थल तक पहुंचने में मदद मिली. शुक्र है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिवाली पर दमघोटू हुई दिल्ली-NCR की हवा, इन बीमारियों से ग्रसित लोग बरतें विशेष सावधानी

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली में दिवाली की रात दमकल विभाग के कर्मचारियों के लिए भाग-दौड़ भरी रही. कंट्रोल रूम में कॉल आते रहे और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचती रही. 300 से ज्यादा जगहों से फोन आए. घटनाओं में 3 लोगों की जान गई. 12 के करीब घायल हुए हैं.

दीपावली 2024 पर दिल्ली में फायर ब्रिगेड को रिकॉर्ड तोड़ कॉल मिलीं, जो पिछले 10 वर्षों का आंकड़ा पार कर गई. 1 नवंबर की शाम 5:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक, फायर सर्विस को लगभग 315 कॉल प्राप्त हुईं. यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 100 अधिक है, जिससे साफ है कि इस वर्ष पटाखों के जलने से जुड़े हादसे बढ़ गए हैं.

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि राजधानी में तीन प्रमुख स्थानों पर गंभीर घटनाएं हुईं, जबकि अन्य इलाकों में स्थिति सामान्य रही. हालांकि, इन घटनाओं में तीन लोगों की जान चली गई, जिससे यह दीपावली कई परिवारों के लिए दुखदायी बन गई. अतुल गर्ग ने यह भी बताया कि पटाखों के उपयोग से कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं भी हुईं. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे सुरक्षित तरीके से दीपावली मनाएं और आग से जुड़े किसी भी हादसे की सूचना तुरंत फायर सर्विस को दें.

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आग लगने की घटनाएं (ETV Bharat)

दिल्ली-एनसीआर में हुए हादसे
31 अक्टूबर की रात दिवाली के दौरान नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में आग लगने की कई घटनाओं की सूचना मिली. हालांकि, फायर विभाग की त्वरित और सतर्क कार्रवाई के चलते सभी आग पर काबू पा लिया गया और किसी जनहानि की सूचना नहीं है.

12 घंटे में फायर ब्रिगेड के पास आए 320 कॉल (ETV Bharat)

गुरुवार रात, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज फर्स्ट की 17वीं मंजिल पर अचानक आग लग गई. आग ने 18वीं और 19वीं मंजिल के कुछ फ्लैट्स तक पहुंचकर उन्हें प्रभावित किया. फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाने में सफल रही. हालांकि, इस घटना में एक पालतू कुत्ते की दुखद मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, जिस समय आग लगी, उस समय फ्लैट के निवासी सोसायटी के मंदिर में पूजा कर रहे थे.

s (s)

इसके अलावा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महागुन मायवुड्स सोसायटी के एक टावर में 23वें फ्लोर पर भी आग लगने की सूचना मिली। सदरपुर सेक्टर 45 में भी आग की घटना को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. लेकिन पुनः फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई ने सभी इन घटनाओं को नियंत्रित कर लिया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई.

Delhi: 'आयुष्मान भारत कोई स्कीम नहीं...' दीपावली पर जीबी पंत अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले सौरभ भारद्वाज

इको विलेज फर्स्ट सोसायटी में लगी आग
वहीं, ग्रेटर नोएडा के इको विलेज फर्स्ट सोसायटी के 17वें फ्लोर पर दीपावली के दौरान आग लग गई, जो 18वें और 19वें फ्लोर तक फैल गई. फायर विभाग को 10:45 बजे सूचना मिली, और दो फायर गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन 18वें फ्लोर के एक फ्लैट में बंद एक डॉग की धुएं के कारण मौत हो गई. आग लगने के कारण के बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन दीपावली पर जलाए गए दिए से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

गाजियाबाद में भी कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुईं. अग्निशमन विभाग ने तुरंत कार्रवाई की, और वक्त पर आग पर काबू पाया. इंदिरापुरम में एक बिल्डिंग में आग लगने के बाद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग फैलने के कारणों में से एक रॉकेट का गिरना भी था. अग्निशमन विभाग ने दीपावली के मौके पर 14 हॉटस्पॉट बनाए थे, जिससे तेजी से घटनास्थल तक पहुंचने में मदद मिली. शुक्र है कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

यह भी पढ़ें- Delhi: दिवाली पर दमघोटू हुई दिल्ली-NCR की हवा, इन बीमारियों से ग्रसित लोग बरतें विशेष सावधानी

Last Updated : Nov 1, 2024, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.