नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के सबसे बड़े मार्केट तिलक नगर जहां हजारों की संख्या में लोग रोजाना दूर-दूर से खरीदारी करने आते थे. तो दूसरी तरफ खाने-पीने के लिए भी पहुंचते थे. यहां मार्केट में लोगों की भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन अब यहां सन्नाटा पसरा हुआ है.
रेस्टोरेंट का स्टाफ हुआ कोरोना पॉजिटिव
इसी तिलक नगर मार्केट के मेट्रो स्टेशन के साथ बरसों पुराना प्रसिद्ध अग्रवाल रेस्टोरेंट जहां सुबह और शाम लोगों की भीड़ रहती थी, लेकिन अब ये सुनसान पड़ा हुआ हैं. कोरोना महामारी के डर से रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के मामले सामने आने के बाद इस रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है. साथ ही रेस्टोरेंट के नीचे दिल्ली पुलिस की बैरिकेड भी लगा दी गई है.
यहां के मार्केट के वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी ने जानकारी दी कि कोरोना को देखते हुए एहतियातन रेस्टोरेंट को बंद कर दिया गया है. बताया गया कि यहां काम करने वाले स्टाफ पॉजिटिव हो गए हैं. जब तक सबकी रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आ जाती. तब तक रेस्टोरेंट बंद ही रहेगा. जिससे कि कोरोना संक्रमण का खतरा और दूसरे लोगों तक ना पहुंच पाए.