नई दिल्ली: लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार के जरिए कई रियायतें दी गई हैं. वहीं इसके बाद पुलिस को भी इससे निपटने के लिए नियमों में बदलाव करने पड़ रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार रात एडिशनल डीसीपी आरपी मीना ने छावला थाने के पुलिस स्टाफ से मिलकर उनसे बातचीत की.
कंटेनमेंट जोन हुए डी-कंटेन
इस दौरान एडिशनल डीसीपी ने बताया कि छावला इलाके में पहले कंटेनमेंट जोन बनाया गया था, लेकिन अब उस इलाके को डी-कंटेन कर दिया गया है. इसलिए पुलिसकर्मियों को भी नॉर्मल पुलिसिंग की ओर ध्यान देना होगा और अपनी कार्यशैली में बदलाव करना होगा.
SOP के दिशा-निर्देशों का पालन करें
इस तरह पुलिस जहां एक तरफ कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई भी जारी रखेगी. वहीं दूसरी तरफ अपनी जिम्मेदारियों को भी निभाती रहेगी. इस दौरान "स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर" के तहत जो नियम बनाए गए हैं, उन्हीं दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी करनी है.
ड्यूटी के लिए किया प्रोत्साहित
आप देख सकते हैं कि इस दौरान एडिशनल डीसीपी आरपी मीना सोशल डिस्टेंस बनाते हुए छावला थाने के सभी पुलिसकर्मियों को जागरूक करते हुए दिखाई दिए और उन्हें अपनी ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहित किया.