नई दिल्ली: वेस्ट जिले के राजौरी गार्डन थाना इलाके में महिला डॉक्टर पर चाकू से हुए हमले की घटना के लगभग एक सप्ताह बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. हालांकि पुलिस की कई टीम आरोपी को पकड़ने में लगी हुई है.
इस बीच पुलिस ने आरोपी पर दबाव बनाने के लिए उसके परिवार वालों से भी सख्ती से पूछताछ की लेकिन अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला डॉक्टर पर चाकू से लगभग 10 से अधिक वार किए गए थे. उनका अस्पताल में अभी भी इलाज चल रहा है. पुलिस को दिए बयान में महिला डॉक्टर ने बताया था कि आरोपी से महिला की अच्छी दोस्ती थी और वह उसे अक्सर पैसे भी दिया करती थी.
ये भी पढ़ें: कालिंदी कुंज में दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर
लेकिन किसी बात पर आरोपी डॉक्टर से नाराज हो गया और 30 सितंबर को अचानक क्लीनिक पर आकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना 30 सितंबर की शाम की है. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाने में लग गई.
आरोपी की पहचान भूटिया(40) के रूप में हुई है. पुलिस की कई टीमें आरोपी की धरपकड़ में लगी है. पुलिस के अनुसार घायल डॉक्टर इलाके में ही एक क्लीनिक चलाती हैं और इसी बिल्डिंग की ऊपरी फ्लोर पर रहती हैं. पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होगा. पूछताछ के बाद ही महिला डॉक्टर पर जानलेवा हमले करने की वजह का पता चल सकेगा.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के राजौरी गार्डन में महिला डॉक्टर पर चाकू से किया गया हमला, बुरी तरह हुई घायल