नई दिल्ली: रंजीत नगर इलाके में दिल्ली हिंसा को लेकर अफवाह फैलाने वाले युवक ने पुलिस के चंगुल से भाग कर खुदकुशी कर ली है. मृतक की पहचान 23 वर्षीय अंशुमन के रूप में हुई है. वही डीसीपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए इस मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है.
अफवाह फैलाने के मामले में था आरोपी
गौरतलब है कि रविवार को पश्चिमी दिल्ली के रंजीत नगर समेत कई इलाकों में हिंसा की अफवाह फैलने के कारण अफरा-तफरी का माहौल था. पुलिस इस भीड़ में शामिल उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही थी. इस दौरान रंजीत नगर निवासी अंशुमन तलवार लेकर घूम रहा था और लोगों के बीच अफवाह फैला रहा था. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस से की थी. जिसके बाद फुटेज के आधार पर आरोपी युवक अंशुमन को पुलिस ने पकड़ लिया.
आर्म्स एक्ट की धारा में FIR दर्ज
सोमवार को आरोपी अंशुमन के खिलाफ अफवाह फैलाने और आर्म्स एक्ट की धारा में एफआईआर तो दर्ज कर ली गई लेकिन तलवार को पुलिस बरामद नहीं कर पाई थी. तलवार की बरामदगी को लेकर
पुलिस को देख तीसरी मंजिस से मारी छलांग
दिल्ली पुलिस की एक टीम आरोपी अंशुमन को लेकर उसके घर पहुंची थी. इसी दौरान अंशुमन कांस्टेबल को चकमा देकर तीसरी मंजिल पर चढ़ गया और पुलिस को अपनी तरफ आते देख उसने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. इस वजह से वह घायल हो गया. घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
4 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
पूरे प्रकरण में पुलिस की लापरवाही को देखते हुए डीसीपी ने जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर, एक एएसआई और 2 कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है. इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराई जा रही है.