ETV Bharat / state

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड: तिहाड़ जेल में हुआ आरोपी आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट - आफताब का नार्को टेस्ट

श्रद्धा वॉकर मर्डर केस के आरोपी आफताब का शुक्रवार को पोस्ट नार्को टेस्ट किया (accused aftab post narco session in tihar jail) गया. फिलहाल जेल प्रशासन द्वारा बातचीत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है.

accused aftab post narco session in tihar jail
accused aftab post narco session in tihar jail
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 3:24 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 4:35 PM IST

नई दिल्ली: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी के नार्को टेस्ट के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल में पोस्ट नार्को टेस्ट किया (accused aftab post narco session in tihar jail) गया. यह टेस्ट करीब 1 घंटे 45 मिनट तक चला. ये टेस्ट पहले एफएसएल के ऑफिस में किया जाना था लेकिन आफताब की सुरक्षा को देखते हुए तिहाड़ जेल के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के अंदर एक कमरा तैयार किया गया था. यहां एफएसएल के 4 सदस्यों की टीम और केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर पहुंचे. हालांकि इस दौरान क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. इससे पहले गुरुवार को आफताब का नार्को टेस्ट किया गया था.

शुक्रवार तड़के तिहाड़ जेल में आरोपी आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट किया गया. इस दौरान शुक्रवार तड़के 3 बजे के करीब लगभग आधा दर्जन लोग टीम के साथ तिहाड़ जेल पहुंचे. हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि जेल में उनके बीच क्या बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक सवाल के दौरान आफताब के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी और उसने कई सवालों का जवाब अंग्रेजी में दिया. इस दौरान सुरक्षा काफी टाइट रखी गई थी और वहां किसी को भी आफताब के पास जाने की इजाजत नहीं थी. कहा जा रहा है कि अगर पोस्ट नार्को टेस्ट से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिले तो आफताब का ब्रेन मैपिंग टेस्ट भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-श्रद्धा हत्याकांड मामला: आफताब का हुआ नार्को टेस्ट, नपे तुले शब्दों में दिया जवाब

बता दें कि जिस अपराधी का नार्को टेस्ट किया जाता है उसका पोस्ट नार्को टेस्ट भी किया जाता है. इस दौरान अपराधी को उसके द्वारा बताई गई उन बातों को दिखाया भी जाता है, जिसे नार्को टेस्ट के दौरान रिकॉर्ड किया गया होता है. गुरुवार को आफताब का नार्को टेस्ट करीब दो घंटे चला जिसके दौरान एफएसएल टीम ने उससे कई सवाल पूछे थे. कहा जा रहा है कि आफताब ने कई सवालों के जवाब अंग्रेजी में दिए थे. कुछ सवालों के जवाब देने में आफताब ने थोड़ा समय लिया. वहीं कई सवालों पर वह चुप रहा, लेकिन टीम के सवाल दोहराने पर उसने जवाब दिया. इस दौरान एनेस्थीसिया एक्सपर्ट, एफएसएल के एक साइक्लोजिकल एक्सपर्ट, एक ओटी अटेंडेंट, और एफएसएल के 2 फोटो एक्सपर्ट्स भी मौजूद थे. अब देखना यह है कि नार्टो टेस्ट और पोस्ट नार्को टेस्ट के बाद कौन से नए खुलासे होते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी के नार्को टेस्ट के बाद शुक्रवार को तिहाड़ जेल में पोस्ट नार्को टेस्ट किया (accused aftab post narco session in tihar jail) गया. यह टेस्ट करीब 1 घंटे 45 मिनट तक चला. ये टेस्ट पहले एफएसएल के ऑफिस में किया जाना था लेकिन आफताब की सुरक्षा को देखते हुए तिहाड़ जेल के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के अंदर एक कमरा तैयार किया गया था. यहां एफएसएल के 4 सदस्यों की टीम और केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर पहुंचे. हालांकि इस दौरान क्या बातचीत हुई, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. इससे पहले गुरुवार को आफताब का नार्को टेस्ट किया गया था.

शुक्रवार तड़के तिहाड़ जेल में आरोपी आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट किया गया. इस दौरान शुक्रवार तड़के 3 बजे के करीब लगभग आधा दर्जन लोग टीम के साथ तिहाड़ जेल पहुंचे. हालांकि तिहाड़ जेल प्रशासन की तरफ से अभी तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि जेल में उनके बीच क्या बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक सवाल के दौरान आफताब के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी और उसने कई सवालों का जवाब अंग्रेजी में दिया. इस दौरान सुरक्षा काफी टाइट रखी गई थी और वहां किसी को भी आफताब के पास जाने की इजाजत नहीं थी. कहा जा रहा है कि अगर पोस्ट नार्को टेस्ट से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिले तो आफताब का ब्रेन मैपिंग टेस्ट भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें-श्रद्धा हत्याकांड मामला: आफताब का हुआ नार्को टेस्ट, नपे तुले शब्दों में दिया जवाब

बता दें कि जिस अपराधी का नार्को टेस्ट किया जाता है उसका पोस्ट नार्को टेस्ट भी किया जाता है. इस दौरान अपराधी को उसके द्वारा बताई गई उन बातों को दिखाया भी जाता है, जिसे नार्को टेस्ट के दौरान रिकॉर्ड किया गया होता है. गुरुवार को आफताब का नार्को टेस्ट करीब दो घंटे चला जिसके दौरान एफएसएल टीम ने उससे कई सवाल पूछे थे. कहा जा रहा है कि आफताब ने कई सवालों के जवाब अंग्रेजी में दिए थे. कुछ सवालों के जवाब देने में आफताब ने थोड़ा समय लिया. वहीं कई सवालों पर वह चुप रहा, लेकिन टीम के सवाल दोहराने पर उसने जवाब दिया. इस दौरान एनेस्थीसिया एक्सपर्ट, एफएसएल के एक साइक्लोजिकल एक्सपर्ट, एक ओटी अटेंडेंट, और एफएसएल के 2 फोटो एक्सपर्ट्स भी मौजूद थे. अब देखना यह है कि नार्टो टेस्ट और पोस्ट नार्को टेस्ट के बाद कौन से नए खुलासे होते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 2, 2022, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.