ETV Bharat / state

AAP विधायक का आरोप, कहा- घटिया शराब बिकवाती है दिल्ली पुलिस, मिलता है कमीशन

विकासपुरी से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र यादव ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि गली-गली में सांसी जो घटिया शराब पिलाकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं दिल्ली पुलिस उसे क्यों नहीं बंद करवाती. उसे इसके लिए मंथली बिकवाली मिलती है.

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 8:34 PM IST

http://10.10.50.70//delhi/02-December-2021/dl-wd-01-aapmlaallegationondelhipolicetosellwine-vis-dl10013_02122021113513_0212f_1638425113_441.png
http://10.10.50.70//delhi/02-December-2021/dl-wd-01-aapmlaallegationondelhipolicetosellwine-vis-dl10013_02122021113513_0212f_1638425113_441.png

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत अलग-अलग इलाकों में शराब का ठेका खोलने के निर्देश के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस अलग-अलग इलाकों में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन विकासपुरी इलाके से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र यादव ने इसे बीजेपी की घटिया राजनीति बताते हुए दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे गली गली में शराब बिकती है बीजेपी उसे क्यों नहीं रुकवाती, दिल्ली पुलिस तो केंद्र के ही अधीन है.


नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली सरकार द्वारा खोले जाने वाले शराब की दुकानों का बीजेपी द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसको लेकर विकासपुरी इलाके से आम आदमी पार्टी के विधायक ने न सिर्फ बीजेपी पर बल्कि दिल्ली पुलिस पर शराब की बिक्री को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. महेंद्र यादव का कहना है कि दिल्ली पुलिस तो बीजेपी के अंडर ही है और गली-गली में सांसी जो घटिया शराब पिलाकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं बीजेपी उसे क्यों नहीं बंद करवाती.

AAP विधायक का दिल्ली पुलिस पर आरोप

उनका कहना है कि सरकार ने कोई अलग से ठेके की संख्या नहीं बढ़ाई है. उनकी लगातार कोशिश होगी कि कोई भी शराब का ठेका कॉलोनी के बीच ना खुले, एक निश्चित जगह पर पूरी तरीके से ही शराब की दुकान खोली जा रही है. उनका दावा है कि जहां यह ठेके खुले जा रहे हैं कोई भीड़ नहीं लगेगी और लोगों को पता भी नहीं चलेगा कि यहां शराब की दुकान है.

आप विधायक महेंद्र यादव ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के हर एक इलाके में हर एक चौक हर एक चौराहों पर घटिया किस्म की शराब दिल्ली पुलिस बिकवाती है और उसके बदले दिल्ली पुलिस मंथली रुपये लेती है. उनका कहना है कि अगर पुलिस उनको रोक पाती तो दिल्ली में जो नए शराब के ठेके खोले जा रहे हैं उसको खोलने की नौबत ही नहीं आती.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर से निहंग सिखों को बंगला साहिब गुरुद्वारा लेकर गई दिल्ली पुलिस



महेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से ही अवैध शराब का कारोबार हो रहा है और बिना पुलिस की मिलीभगत से ऐसा हो ही नहीं सकता. उनका कहना है कि शराब के साथ-साथ अब तो नया नशा स्मैक भी जगह-जगह बिकने लगा है. इसलिए वह दिल्ली पुलिस से अपील करते हैं कि नशे के इस कारोबार को रोका जाए.

निश्चित तौर पर आप विधायक का दिल्ली पुलिस पर यह आरोप बेहद ही गंभीर है हालांकि दिल्ली के कई थाना इलाकों में सांसियों द्वारा शराब की बिक्री होती है और इसके लिए समय-समय पर पुलिस पर मिलीभगत के आरोप भी लगते रहते हैं. कई बार कार्रवाई भी हुई है. बावजूद इसके दिल्ली में चल रहे नशे के कारोबार को लेकर आप विधायक का यह बयान बेहद गंभीर है.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत अलग-अलग इलाकों में शराब का ठेका खोलने के निर्देश के खिलाफ बीजेपी और कांग्रेस अलग-अलग इलाकों में लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन विकासपुरी इलाके से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र यादव ने इसे बीजेपी की घटिया राजनीति बताते हुए दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे गली गली में शराब बिकती है बीजेपी उसे क्यों नहीं रुकवाती, दिल्ली पुलिस तो केंद्र के ही अधीन है.


नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली सरकार द्वारा खोले जाने वाले शराब की दुकानों का बीजेपी द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसको लेकर विकासपुरी इलाके से आम आदमी पार्टी के विधायक ने न सिर्फ बीजेपी पर बल्कि दिल्ली पुलिस पर शराब की बिक्री को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. महेंद्र यादव का कहना है कि दिल्ली पुलिस तो बीजेपी के अंडर ही है और गली-गली में सांसी जो घटिया शराब पिलाकर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं बीजेपी उसे क्यों नहीं बंद करवाती.

AAP विधायक का दिल्ली पुलिस पर आरोप

उनका कहना है कि सरकार ने कोई अलग से ठेके की संख्या नहीं बढ़ाई है. उनकी लगातार कोशिश होगी कि कोई भी शराब का ठेका कॉलोनी के बीच ना खुले, एक निश्चित जगह पर पूरी तरीके से ही शराब की दुकान खोली जा रही है. उनका दावा है कि जहां यह ठेके खुले जा रहे हैं कोई भीड़ नहीं लगेगी और लोगों को पता भी नहीं चलेगा कि यहां शराब की दुकान है.

आप विधायक महेंद्र यादव ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के हर एक इलाके में हर एक चौक हर एक चौराहों पर घटिया किस्म की शराब दिल्ली पुलिस बिकवाती है और उसके बदले दिल्ली पुलिस मंथली रुपये लेती है. उनका कहना है कि अगर पुलिस उनको रोक पाती तो दिल्ली में जो नए शराब के ठेके खोले जा रहे हैं उसको खोलने की नौबत ही नहीं आती.

ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर से निहंग सिखों को बंगला साहिब गुरुद्वारा लेकर गई दिल्ली पुलिस



महेंद्र यादव ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से ही अवैध शराब का कारोबार हो रहा है और बिना पुलिस की मिलीभगत से ऐसा हो ही नहीं सकता. उनका कहना है कि शराब के साथ-साथ अब तो नया नशा स्मैक भी जगह-जगह बिकने लगा है. इसलिए वह दिल्ली पुलिस से अपील करते हैं कि नशे के इस कारोबार को रोका जाए.

निश्चित तौर पर आप विधायक का दिल्ली पुलिस पर यह आरोप बेहद ही गंभीर है हालांकि दिल्ली के कई थाना इलाकों में सांसियों द्वारा शराब की बिक्री होती है और इसके लिए समय-समय पर पुलिस पर मिलीभगत के आरोप भी लगते रहते हैं. कई बार कार्रवाई भी हुई है. बावजूद इसके दिल्ली में चल रहे नशे के कारोबार को लेकर आप विधायक का यह बयान बेहद गंभीर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.