नई दिल्ली: आप पार्टी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कूड़ों को लेकर बीजेपी को लगातार कटघरे में खड़ा कर रही है. अब मोती नगर इलाके के आम आदमी पार्टी के विधायक शिवचरण गोयल ने कूड़े को लेकर ना सिर्फ बीजेपी बल्कि केंद्र और एलजी पर भी निशाना साधा.
राजधानी में इन दिनों अलग-अलग मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में जंग जारी है, वहीं दूसरी तरफ कूड़े की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी बीजेपी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है और उनके खिलाफ हर एक विधानसभा इलाके में अभियान चलाया जा रहा है.
मोती नगर विधानसभा में ऐसी ही एक जगह पर जहां कूड़े के ढ़ेर जमा हो रहे हैं, वहां के आप विधायक शिवचरण गोयल ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर ना सिर्फ डेढ़ दशक तक एमसीडी में काबिज़ बीजेपी को घेरा बल्कि केंद्र सरकार के साथ-साथ एलजी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, जहां एक तरफ दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार दिल्ली के लोगों की बेहतरी के साथ-साथ सड़कें, स्कूल तथा मोहल्ला क्लीनिक बनवा रही है, वहीं एमसीडी की लापरवाही के कारण शहर में कूड़ों का पहाड़ बढ़ता ही जा रहा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली का आनंद विहार बना प्रदूषण का हॉटस्पॉट, सरकार कर रही विशेष इंतजाम
आप नेता ने कहा कि दिल्ली में आचार्य श्री भिक्षु हॉस्पिटल है जहां काफी संख्या में मरीज इलाज कराने आते हैं, बावजूद इसके इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए इलाके के लोगों को यह भरोसा दिलाया कि कूड़े के पहाड़ से पूरी दिल्ली को निजात दिलाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पास योजना है, जिस पर हमारा काम चल रहा है और जल्द ही इसको हम जमीनी स्तर तक लागू करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप