ETV Bharat / state

Snatching in Delhi: स्नैचिंग करने वाले 3 आरोपी चढ़े दिल्ली पुलिस के हत्थे, चोरी का सामान बरामद - Delhi Crime Report

राजधानी में युवती से फोन स्नैचिंग के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों पर पहले से ही दो आपराधिक मामले दर्ज हैं.

स्नैचिंग करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
स्नैचिंग करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:49 PM IST

स्नैचिंग करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराधी बैखोफ होकर घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस के तमाम कोशिशों के बावजूद झपटमारी की घटना में कोई कमी नहीं आई है. ताजा मामला रणहौला थाना इलाके का है, जहांं 28 मार्च को दिनदहाड़े एक लड़की का फोन बाइक सवार तीन बदमाशों ने छीन लिया और फरार हो गए. अब पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

रणहौला थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की. पुलिस से इस मामले को सुलझाने के लिए एक टीम को भी गठित किया. जांच के दौरान पुलिस ने वारदात वाली जगह और उसके आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. इस दौरान पुलिस को इस वारदात की एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी. फिर इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीडीआर एनालिसिस और लोकल इन फार्मर की मदद से उस बाइक की डिटेल निकाली गई.

सीसीटीवी से पकड़ा गया झपटमार: पुलिस को यह मामला सुलझाने में सीसीटीवी काफी मददगार साबित हुई. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक जगह पर जो मुख्य सड़क है, वहां एक बाइक पर तीन लड़के सवार हैं. पहले वह खड़े होकर आपस में बात कर रहे हैं, जिससे यह साफ पता चलता है कि उन्होंने रेकी कर अपना टारगेट सेट किया हुआ था. जैसे ही उन्हें यह लगा कि वह लड़की सामने से चली आ रही है. उसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर उसके सामने आए और अचानक बाइक पर सबसे पीछे बैठा आरोपी लड़की के हाथ से मोबाइल झपट लेता है और मौके से फरार हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Arms Smuggler Arrested: दिल्ली में एएटीएस ने हथियार तस्कर को दबोचा

आरोपियों पर पहले से स्नैचिंग के मामले दर्ज: पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों तक जा पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान रोहित, राकेश और रवि के रूप में हुई. पुलिस इनके कब्जे से चाकू बरामद किया है. साथ ही उस बाइक को भी जब्त किया है, जिस पर सवार होकर तीनों ने झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके आलावे बदमाशों के कब्जे से चोरी का दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार रोहित और राकेश नांगलोई इलाके के शिवराज पार्क का रहने वाला है. जबकि तीसरा आरोपी रवि लक्ष्मी नगर नांगलोई का रहने वाला है. आरोपियों पर पहले से स्नैचिंग के दो मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Double Murder case: प्रॉपर्टी के लिए बहू ने करवाई सास- ससुर की हत्या, दोस्त संग रची थी साजिश

स्नैचिंग करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराधी बैखोफ होकर घटना को अंजाम देते हैं. पुलिस के तमाम कोशिशों के बावजूद झपटमारी की घटना में कोई कमी नहीं आई है. ताजा मामला रणहौला थाना इलाके का है, जहांं 28 मार्च को दिनदहाड़े एक लड़की का फोन बाइक सवार तीन बदमाशों ने छीन लिया और फरार हो गए. अब पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

रणहौला थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामले में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की. पुलिस से इस मामले को सुलझाने के लिए एक टीम को भी गठित किया. जांच के दौरान पुलिस ने वारदात वाली जगह और उसके आसपास के तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. इस दौरान पुलिस को इस वारदात की एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी. फिर इसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सीडीआर एनालिसिस और लोकल इन फार्मर की मदद से उस बाइक की डिटेल निकाली गई.

सीसीटीवी से पकड़ा गया झपटमार: पुलिस को यह मामला सुलझाने में सीसीटीवी काफी मददगार साबित हुई. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक जगह पर जो मुख्य सड़क है, वहां एक बाइक पर तीन लड़के सवार हैं. पहले वह खड़े होकर आपस में बात कर रहे हैं, जिससे यह साफ पता चलता है कि उन्होंने रेकी कर अपना टारगेट सेट किया हुआ था. जैसे ही उन्हें यह लगा कि वह लड़की सामने से चली आ रही है. उसके बाद तीनों बाइक पर सवार होकर उसके सामने आए और अचानक बाइक पर सबसे पीछे बैठा आरोपी लड़की के हाथ से मोबाइल झपट लेता है और मौके से फरार हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Arms Smuggler Arrested: दिल्ली में एएटीएस ने हथियार तस्कर को दबोचा

आरोपियों पर पहले से स्नैचिंग के मामले दर्ज: पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों तक जा पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान रोहित, राकेश और रवि के रूप में हुई. पुलिस इनके कब्जे से चाकू बरामद किया है. साथ ही उस बाइक को भी जब्त किया है, जिस पर सवार होकर तीनों ने झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया था. इसके आलावे बदमाशों के कब्जे से चोरी का दो मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार रोहित और राकेश नांगलोई इलाके के शिवराज पार्क का रहने वाला है. जबकि तीसरा आरोपी रवि लक्ष्मी नगर नांगलोई का रहने वाला है. आरोपियों पर पहले से स्नैचिंग के दो मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें: Double Murder case: प्रॉपर्टी के लिए बहू ने करवाई सास- ससुर की हत्या, दोस्त संग रची थी साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.