नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के संगम विहार थाने की पुलिस टीम ने चोरी के मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो सोने के हार चांदी के कंगन और 2 जोड़ी कान के छल्ले बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नाबालिग के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के संगम विहार क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
घर से लूट के मामले में टीम का गठन
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि संगम बिहार थाने में एक घर से लूट के संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी ने संगम विहार थाने के एसएचओ विजय पाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें हेड कांस्टेबल मुकेश, जगदीश, कॉन्स्टेबल प्रभु दयाल और दिनेश को शामिल किया गया.
नाबालिग के रूप में हुई पहचान
टीम ने जांच शुरू करते हुए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर संदिग्ध के बारे में लगातार पूछताछ की. स्थानीय स्रोतों को भी तैनात कर दिया गया. इसी बीच टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्तियों कुछ दिनों से पार्टी कर रहा है और असाधारण रूप से पैसा खर्च कर रहा है. चोरी के पीछे उसका मकसद हो सकता है पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया जांच करने पर आरोपी की पहचान नाबालिक के रूप में की गई. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से सोने के आभूषण बरामद कर लिए गए. आरोपी को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.