ETV Bharat / state

दिल्ली में प्रदूषण से ना सिर्फ सेहत, बल्कि रोजी-रोटी पर भी संकट!

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण को लेकर ईटीवी भारत ने कुछ लोगों से बात की. इस दौरान सामने आया कि प्रदूषण ना सिर्फ सेहत बल्कि लोगों की कमाई पर भी असर डाल रहा है.

author img

By

Published : Nov 16, 2019, 7:30 PM IST

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण के कारण आम लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. आम लोगों को हो रही दिक्कतों का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने कुछ लोगों से बातचीत की.

प्रदूषण से कमाई पर असर!

बातचीत के दौरान एक ऑटो चालक ने बताया कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण सिर दर्द और आंखों में जलन की समस्या है. उसने बताया कि दिनभर प्रदूषण से जूझने के बाद सेहत पर भी इसका असर पड़ रहा है. सरकार द्वारा बांटे जा रहे मास्क के सवाल पर उसने कहा कि उन्हें अभी तक किसी भी संस्था या सरकार द्वारा पॉल्यूशन मास्क नहीं दिया गया है.

'रोजी-रोटी पर भी संकट'

वहीं एक रिक्शा चालक ने बताया कि प्रदूषण का बढ़ता स्तर उनकी रोजी-रोटी पर भी संकट पैदा कर रहा है. प्रदूषण के कारण लोग घर से कम निकल रहे हैं, जिस कारण उसे सवारियां कम मिल रही हैं. कुल मिलाकर ये सामने आया कि प्रदूषण ना सिर्फ लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव डाल रहा है, बल्कि इससे रोजी-रोटी भी प्रभावित हुई है.

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण के कारण आम लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. आम लोगों को हो रही दिक्कतों का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने कुछ लोगों से बातचीत की.

प्रदूषण से कमाई पर असर!

बातचीत के दौरान एक ऑटो चालक ने बताया कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण सिर दर्द और आंखों में जलन की समस्या है. उसने बताया कि दिनभर प्रदूषण से जूझने के बाद सेहत पर भी इसका असर पड़ रहा है. सरकार द्वारा बांटे जा रहे मास्क के सवाल पर उसने कहा कि उन्हें अभी तक किसी भी संस्था या सरकार द्वारा पॉल्यूशन मास्क नहीं दिया गया है.

'रोजी-रोटी पर भी संकट'

वहीं एक रिक्शा चालक ने बताया कि प्रदूषण का बढ़ता स्तर उनकी रोजी-रोटी पर भी संकट पैदा कर रहा है. प्रदूषण के कारण लोग घर से कम निकल रहे हैं, जिस कारण उसे सवारियां कम मिल रही हैं. कुल मिलाकर ये सामने आया कि प्रदूषण ना सिर्फ लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव डाल रहा है, बल्कि इससे रोजी-रोटी भी प्रभावित हुई है.

Intro:नई दिल्ली : दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और बढ़ते प्रदूषण के कारण आम लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है. आम लोगों को हो रही दिक्कतों का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम ने कुछ लोगों से बातचीत की. आइए जानते हैं इस दौरान लोगों ने क्या कहा :


Body:बातचीत के दौरान एक ऑटो चालक ने बताया कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण उसे सर दर्द और आंखों में जलन की समस्या है. उसने कहा कि वह दिनभर ऑटो चलाता है ताकि उसके परिवार का पेट भर सके. जिस कारण दिनभर उसे प्रदूषण की समस्या से जूझना पड़ता है. सरकार द्वारा बांटे जा रहे हैं मास्क के सवाल पर उसने कहा कि उन्हें अभी तक किसी भी संस्था या सरकार द्वारा मास्क नहीं दिया गया है. वहीं एक रिक्शा चालक ने बताया कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण उनकी रोजी-रोटी पर भी संकट उत्पन्न हो गया है. प्रदूषण के कारण लोग कम घर से निकल रहे हैं. जिस कारण उसे सवारियां कम मिल रही हैं. पहले जहां मैं दिन भर में 300 से 400 रुपय कमा लेता था. अब मुश्किल से मैं 150 से 200 रुपय कमा पा रहा हूं.


Conclusion:वही बढ़ते प्रदूषण की समस्या पर कुछ और लोगों का कहना था कि प्रदूषण का स्तर तो बढ़ रहा है लेकिन सरकार भी इसे कम करने की कोशिश नहीं कर रही. हालांकि कई ऑटो चालकों का कहना है कि ऑड इवन के कारण सड़कों पर वाहन का दबाव कम हुआ है जिस कारण वह आसानी से सड़कों पर ऑटो चला पा रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.