ETV Bharat / state

दीपावली और छठ के लिए उत्तर रेलवे चलाएगी 84 ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी सहूलियत - Diwali

देश में इस वक्त त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिसमें 84 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. जिन्हें 'फेस्टिव सीजन स्पेशल ट्रेन' कहा जा रहा है.

 Indian Northern Railway will run 84 trains for Deepawali and Chhath puja
Indian railways
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 10:05 PM IST

नई दिल्ली: दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने का इंतजाम किया है. त्योहारों के सीजन में उत्तर रेलवे यहां 84 स्पेशल रेलगाड़ियां चला रही है. जिन्हें ‘फेस्टिव सीजन स्पेशल ट्रेन’ कहा जा रहा है. रेलवे का दावा है कि कुर्ला मार्ग के बावजूद यात्रियों की सुरक्षा से लेकर सहूलियत तक इंतजाम स्टेशन और रेलगाड़ियों के भीतर होंगे.

रेलवे चलाएगी 84 ट्रेनें.
देश के अलग-अलग इलाकों में जाएंगे ट्रेन

शुक्रवार को उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि पूरे भारतीय रेल में इस सीजन 392 ट्रेन चलाई जा रही हैं. इसमें उत्तर रेलवे की 84 गाड़ियां हैं. 21 जोड़े गाड़ियां उत्तर रेलवे की अपनी हैं, जबकि 23 जोड़े गाड़ी अन्य रेलवे की हैं. ये गाड़ियां उत्तर पूर्वी भारत के इलाकों के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी जाएंगी.

गाड़ियों की ऑक्युपेंसी 65 फीसदी से ज्यादा

कुमार ने बताया कि पिछले दिनों चलाई गई क्लोन ट्रेन भी मौजूदा समय में चल रही हैं. उन्होंने कहा कि जिन गाड़ियों की ऑक्युपेंसी 65 फीसदी से ज्यादा तक पहुंच रही थी. उनकी क्लोन गाड़ियां पिछले दिनों शुरू की गई थी. त्यौहार के मौसम में इन गाड़ियों को बंद नहीं किया जाएगा और यात्री इनकी सेवाओं का भी लाभ ले सकेंगे.

यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत के सभी इंतजाम

कुमार ने कहा कि स्टेशनों पर कोरोना संबंधित शर्तों को लेकर इंतजाम, यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत की भी पूरी व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि रेलगाड़ियों को समय से चलाने की भी पूरी तैयारी है. इसके लिए ऑपरेशन डिपार्टमेंट महीनों से प्लानिंग कर रहा है, जो बहुत जल्दी पूरी होती भी दिखाई देगी.

नई दिल्ली: दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने यात्रियों को उनके घर तक पहुंचाने का इंतजाम किया है. त्योहारों के सीजन में उत्तर रेलवे यहां 84 स्पेशल रेलगाड़ियां चला रही है. जिन्हें ‘फेस्टिव सीजन स्पेशल ट्रेन’ कहा जा रहा है. रेलवे का दावा है कि कुर्ला मार्ग के बावजूद यात्रियों की सुरक्षा से लेकर सहूलियत तक इंतजाम स्टेशन और रेलगाड़ियों के भीतर होंगे.

रेलवे चलाएगी 84 ट्रेनें.
देश के अलग-अलग इलाकों में जाएंगे ट्रेन

शुक्रवार को उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि पूरे भारतीय रेल में इस सीजन 392 ट्रेन चलाई जा रही हैं. इसमें उत्तर रेलवे की 84 गाड़ियां हैं. 21 जोड़े गाड़ियां उत्तर रेलवे की अपनी हैं, जबकि 23 जोड़े गाड़ी अन्य रेलवे की हैं. ये गाड़ियां उत्तर पूर्वी भारत के इलाकों के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी जाएंगी.

गाड़ियों की ऑक्युपेंसी 65 फीसदी से ज्यादा

कुमार ने बताया कि पिछले दिनों चलाई गई क्लोन ट्रेन भी मौजूदा समय में चल रही हैं. उन्होंने कहा कि जिन गाड़ियों की ऑक्युपेंसी 65 फीसदी से ज्यादा तक पहुंच रही थी. उनकी क्लोन गाड़ियां पिछले दिनों शुरू की गई थी. त्यौहार के मौसम में इन गाड़ियों को बंद नहीं किया जाएगा और यात्री इनकी सेवाओं का भी लाभ ले सकेंगे.

यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत के सभी इंतजाम

कुमार ने कहा कि स्टेशनों पर कोरोना संबंधित शर्तों को लेकर इंतजाम, यात्रियों की सुरक्षा और सहूलियत की भी पूरी व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि रेलगाड़ियों को समय से चलाने की भी पूरी तैयारी है. इसके लिए ऑपरेशन डिपार्टमेंट महीनों से प्लानिंग कर रहा है, जो बहुत जल्दी पूरी होती भी दिखाई देगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.