नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के राजन बाबू टीबी अस्पताल में दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग राज्यों से फेफड़े और दूसरे संक्रमित रोगों के मरीज पहुंचते हैं. इस हॉस्पिटल के पैरामेडिकल, नर्सेज और टेक्नीशियन स्टाफ पिछले 5 दिन से हर रोज 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल कर रहे हैं और अस्पताल प्रांगण में यह सब धरने पर बैठे हैं. इनका मुद्दा अपनी सैलरी को लेकर है, इनका कहना है कि इनके घर में भी खर्च होता है इन्हें भी ईएमआई देनी होती है. जब सैलरी ही नहीं मिलेगी तो अपना गुजारा कैसे चलाएंगे.
सैलरी नहीं मिलने से कर्मचारी परेशान
हड़ताली कर्मचारियों का कहना है कि वैसे तो एरियर वगैरह को लेकर इनके कई मुद्दे हैं, लेकिन फिलहाल इनकी मांग सैलरी को लेकर है. इनका कहना है कि एक मजदूर जब मजदूरी करता है तो वह भी अपनी मजदूरी लेता है, तभी अपना पेट भरता है. हम भी यहां संक्रमण के दौर में भी दिन-रात लोगों की सेवा कर रहे हैं, मेहनत कर रहे हैं. बावजूद उसके पिछले 5 महीने से सैलरी नहीं मिली है. इसी मुद्दे को लेकर अस्पताल का पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सेज टेक्नीशियन स्टाफ ने हर रोज 2 घंटे की हड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही इनका कहना है कि जल्द ही यह दिन की मांग नहीं मानी गई तो यह पूरी हड़ताल करने को मजबूर होंगे और वह हड़ताल अनिश्चितकालीन होगी.
कब तक होगा समस्या का समाधान
अब देखने वाली बात होगी नगर निगम कब इनकी सैलरी रिलीज करता है, वरना कई राज्यों के मरीजों को यहां पर हड़ताल की वजह से काफी दिक्कत हो सकती है.