नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के जगतपुर गांव में बने बायोडायवर्सिटी पार्क के पास नाले में जलभराव की वजह से वनस्पति पौधों को काफी नुकसान हो रहा है. इस पार्क के पास लोग मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं लेकिन वहां फैली गंदगी की वजह से उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है.
नाले के ऊपर बने मेनहोल का ढक्कन खुला पड़ा रहता है, जिसकी वजह से वहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.
कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ समय पहले यहां नाले की सफाई की गई थी लेकिन सफाई के बाद मैनहोल का ढक्कन खुला ही छोड़ दिया गया, जिस वजह से इलाके के लोगों को काफी परेशान हो रही है. पीडब्ल्यूडी विभाग और स्थानीय आप विधायक पंकज पुष्कर का भी इस पर ध्यान नहीं गया.
बायोडायवर्सिटी पार्क करीब 300 एकड़ में है. इसमें लगी वनस्पति को भी नाले के गंदे पानी से नुकसान हो रहा है. इस बायोडायवर्सिटी पार्क की सुंदरता भी इससे खराब हो रही है.