ETV Bharat / state

दिल्ली के इस बायोडायवर्सिटी पार्क में एक नहीं कई समस्याएं, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा - jagatpur gaon

दिल्ली के जगतपुर में स्थित यमुना बायोडायवर्सिटी पार्क खतरे में हैं. पार्क के पास नाले में जलभराव की वजह से पौधों को काफी नुकसान हो रहा है.

खतरे में बायोडायवर्सिटी पार्क
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 9:53 PM IST

Updated : Jun 9, 2019, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के जगतपुर गांव में बने बायोडायवर्सिटी पार्क के पास नाले में जलभराव की वजह से वनस्पति पौधों को काफी नुकसान हो रहा है. इस पार्क के पास लोग मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं लेकिन वहां फैली गंदगी की वजह से उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है.

नाले के ऊपर बने मेनहोल का ढक्कन खुला पड़ा रहता है, जिसकी वजह से वहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ समय पहले यहां नाले की सफाई की गई थी लेकिन सफाई के बाद मैनहोल का ढक्कन खुला ही छोड़ दिया गया, जिस वजह से इलाके के लोगों को काफी परेशान हो रही है. पीडब्ल्यूडी विभाग और स्थानीय आप विधायक पंकज पुष्कर का भी इस पर ध्यान नहीं गया.

खतरे में बायोडायवर्सिटी पार्क

बायोडायवर्सिटी पार्क करीब 300 एकड़ में है. इसमें लगी वनस्पति को भी नाले के गंदे पानी से नुकसान हो रहा है. इस बायोडायवर्सिटी पार्क की सुंदरता भी इससे खराब हो रही है.

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के जगतपुर गांव में बने बायोडायवर्सिटी पार्क के पास नाले में जलभराव की वजह से वनस्पति पौधों को काफी नुकसान हो रहा है. इस पार्क के पास लोग मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं लेकिन वहां फैली गंदगी की वजह से उनके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है.

नाले के ऊपर बने मेनहोल का ढक्कन खुला पड़ा रहता है, जिसकी वजह से वहां कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ समय पहले यहां नाले की सफाई की गई थी लेकिन सफाई के बाद मैनहोल का ढक्कन खुला ही छोड़ दिया गया, जिस वजह से इलाके के लोगों को काफी परेशान हो रही है. पीडब्ल्यूडी विभाग और स्थानीय आप विधायक पंकज पुष्कर का भी इस पर ध्यान नहीं गया.

खतरे में बायोडायवर्सिटी पार्क

बायोडायवर्सिटी पार्क करीब 300 एकड़ में है. इसमें लगी वनस्पति को भी नाले के गंदे पानी से नुकसान हो रहा है. इस बायोडायवर्सिटी पार्क की सुंदरता भी इससे खराब हो रही है.

Northwest delhi,

Location... jagat pur..

बाईट... ईश मलिक स्थानीय निवासी ।

feed.. ftp.. 9 June. Open drains in delhi.

Story... उत्तरी दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा के जगतपुर गांव में बने दिल्ली सरकार के बायोडायवर्सिटी पार्क पास नाले में जलभराव की वजह से बायोडायवर्सिटी पार्क और उसके पास लगे वनस्पति पौधों को नुकसान हो रहा है । बायोडायवर्सिटी पार्क के पास सुबह के समय लोग मॉर्निंग वॉक के लिए आते हैं । जिससे उनका स्वास्थ्य ठीक रहे लेकिन यहां पर गंदगी और में हॉल के ढक्कन कबूल होने से उल्टा उनके स्वास्थ पर बुरा सैर पड़ सकता है । यहां पर नाले के ऊपर बने मैनहोल के ढक्कन एक के बाद एक कई लगातार खुले हुए हैं । जिनसे मॉर्निंग वॉक करते हुए जरा सी लापरवाही से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है । अभी तक न तो इसपर पीडब्ल्यूडी विभाग और स्थानीय आप विधायक पंकज पुष्कर का इस और ध्यान गया है ।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ समय पहले यहां नाले की सफाई की गई थी लेकिन उसके बाद  मेन हॉल के ढक्कन वापस ढके गए और न ही ढंग से नाले की सफाई की गई । यहां पर सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए इलाके के काफी लोग आते हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है । एक तरफ नाला खुला हुआ है और दूसरी तरफ मैनहोल के ढक्कन खुले हुए हैं । कई बार जल्दबाजी में कोई भी व्यक्ति नाले के अंदर समा सकता है । नाले की गहराई करीब 10 से 15 फीट है यदि कोई इस में गिर जाता है तो किसी को पता भी नहीं चलेगा और जाने अनजाने में एक बड़ा हादसा हो सकता है । जिसके लिए दिल्ली सरकार का पीडब्ल्यूडी विभाग जिम्मेदार होगा । 

साथ ही यहां पर दिल्ली सरकार का एक बहुत बड़ा बायोडायवर्सिटी पार्क बना हुआ है । जो करीब 300 एकड़ में है इसमें लगे वनस्पति है पौधों को भी नाले के गंदे पानी से नुकसान हो रहा है । साथ इस बायोडायवर्सिटी पार्क की सुंदरता भी इससे दागदार हो रही है जिसमे शोध करने के लिए देश विदेश से बच्चे आते है । क्योंकि नाले से निकाली हुई गाद भी अभी बाहर ही पड़ी हुई है । इस बारे में जब स्थानीय आप विधायक पंकज पुष्कर से फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि अभी वो दिल्ली से बाहर है । 


Amit Tyagi etv bharat delhi..

8588860035
Last Updated : Jun 9, 2019, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.