नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के करोलबाग स्थित एक होटल के कमरे में एक युवक ने हत्या कर ली. इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवारवालों ने हत्या का अंदेशा लगाया है. जबकि पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला खुदकुशी का लग रहा है. मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संजय कुमार सेन ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि करोलबाग थाना इलाके का यह मामला है. यहां के होटल गोल्डन डीलक्स के फर्स्ट फ्लोर स्थित रूम नंबर 107 में एक युवक ने खुदखुशी कर ली. मृतक की पहचान मोहम्मद आमिर के रूप में हुई. वह सेंट्रल दिल्ली के मोहल्ला कब्रिस्तान गली हाजी इस्माइल का रहने वाला था. घटना स्थल पर क्राइम ब्रांच की टीम और एफएसएल की टीम को बुला करके जांच किया गया है. पुलिस को मृतक के पास से उसका मोबाइल, पैन कार्ड और कुछ रुपए मिले हैं. उसके बारे में मृतक के परिवारवालों को सूचना दे दी गई.
ये भी पढ़ें: Delhi snatchers arrested: स्पेशल स्टाफ ने कुख्यात बदमाश को दबोचा, 3 साल से वांटेड और 4 मामलों में था भगोड़ा
पुलिस मामले की जांच में जुटी: पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद आमिर की जनवरी में ही शादी हुई थी. फिलहाल पुलिस को अभी तक ये पता नहीं चल पाया है, कि आखिर खुदकुशी की वजह क्या थी. पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है. इस मामले में 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आगे की छानबीन, परिजनों से पूछताछ और टेक्निकल सर्विलांस से पता चलेगा कि आखिरकार मृतक ने किस कारण से खुदकुशी करने जैसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: Double Murder Case: बुजुर्ग दंपती की हत्या के मामले में वांटेड आरोपी गिरफ्तार, बदल रहा था अपना ठिकाना