ETV Bharat / state

द्वारका: DDA फ्लैट की दूसरी मंजिल से युवक-युवती ने लगाई छलांग, हालत नाजुक - एमसीडी

दिल्ली नगर निगम (MCD) के जूनियर इंजीनियर के फ्लैट में काम करने वाले युवक-युवती ने चार मंजिला फ्लैट की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. दोनों का इलाज चल रहा है और हालत नाजुक बनी हुई हैं. घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है.

young man and woman jumped from second floor of dda flats at dwarka in delhi
युवक और युवती ने फ्लैट के दूसरे मंजिल से लगाई छलांग
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 12:11 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-6 के डीडीए फ्लैट्स की दूसरी मंजिल से युवक-युवती ने छलांग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. जब घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

युवक और युवती ने फ्लैट के दूसरे मंजिल से लगाई छलांग

घटना के पीछे की वजह नहीं साफ

पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल युवती की पहचान बिहार के मधेपुरा की रहने वाली कंचन (19) के तौर पर हुई है, जबकि युवक की पहचान मध्य प्रदेश से दमोह के रहने वाले हरीश(24) के तौर पर हुई है. दोनों उक्त फ्लैट में घरेलू काम के लिए नौकरी पर रखे गए थे. बताया जाता है कि इन दोनों के अलावा वहां पर एक अन्य युवक और युवती भी काम करते थे. फिलहाल घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस को अभी कोई भी नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

MCD अधिकारी का है फ्लैट

सूत्रों की मानें तो द्वारका सेक्टर-6 में स्थित डीडीए फ्लैट्स के पॉकेट-1 में एक फ्लैट से दोनों के कूदने की सूचना मिली. पुलिस को करीब तीन बजे के आसपास इसकी दी गई थी. बताया जाता है कि उक्त फ्लैट एमसीडी में कार्यरत किसी जूनियर इंजीनियर का है. आत्महत्या की कोशिश के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है.



लोगों का मानना है कि इसके पीछे प्रेम प्रसंग हो सकता है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-6 के डीडीए फ्लैट्स की दूसरी मंजिल से युवक-युवती ने छलांग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. जब घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है.

युवक और युवती ने फ्लैट के दूसरे मंजिल से लगाई छलांग

घटना के पीछे की वजह नहीं साफ

पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल युवती की पहचान बिहार के मधेपुरा की रहने वाली कंचन (19) के तौर पर हुई है, जबकि युवक की पहचान मध्य प्रदेश से दमोह के रहने वाले हरीश(24) के तौर पर हुई है. दोनों उक्त फ्लैट में घरेलू काम के लिए नौकरी पर रखे गए थे. बताया जाता है कि इन दोनों के अलावा वहां पर एक अन्य युवक और युवती भी काम करते थे. फिलहाल घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस को अभी कोई भी नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

MCD अधिकारी का है फ्लैट

सूत्रों की मानें तो द्वारका सेक्टर-6 में स्थित डीडीए फ्लैट्स के पॉकेट-1 में एक फ्लैट से दोनों के कूदने की सूचना मिली. पुलिस को करीब तीन बजे के आसपास इसकी दी गई थी. बताया जाता है कि उक्त फ्लैट एमसीडी में कार्यरत किसी जूनियर इंजीनियर का है. आत्महत्या की कोशिश के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है.



लोगों का मानना है कि इसके पीछे प्रेम प्रसंग हो सकता है. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है. फिलहाल पूरे मामले की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.