ETV Bharat / state

महिलाओं का गिरोह चला रहा था ड्रग्स तस्करी का रैकेट, तीन गिरफ्तार - ड्रग्स तस्करी के मामले

दिल्ली पुलिस ने महिलाओं का एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो ड्रग्स की तस्करी में लिप्त था. इस गिरोह में 42 से 57 वर्ष महिलाएं शामिल हैं. इस गिरोह के सदस्य दिल्ली और हरियाणा दोनों जगह एक्टिव बताए जा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

महिलाओं का गैंग करता था ड्रग्स की तस्करी
महिलाओं का गैंग करता था ड्रग्स की तस्करी
author img

By

Published : May 27, 2022, 9:05 PM IST

नई दिल्ली : ड्रग्स तस्करी के मामले में अक्सर पुलिस के हत्थे पुरुष चढ़ते हैं. लेकिन इस बार महिलाओं को एक गिरोह ड्रग्स की तस्करी करते पकड़ा गया. मामला दिल्ली के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने खुफिया ऑपरेशन चलाकर तीन महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ा है. गिरफ्तार महिलाओं के पास से करीब 13 किलो गांजा बरामद हुए हैं.

पुलिस के अनुसार तीनों गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 42 से लेकर 57 साल के बीच है. ये महिलाएं दिल्ली ही नहीं, बल्कि बॉर्डर पार हरियाणा के कुरुक्षेत्र में तस्करी करती थीं. गिरफ्तार महिलाओं में से दो हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली हैं. जबकि तीसरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके की है. पुलिस टीम ने इनके पास से गांजा की खेप के साथ 60 हजार रुपये भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: 30 साल की महिला निकली ड्रग्स तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस ऑपरेशन का नेतृत्व डीसीपी सागर सिंह कलसी ने किया. इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें एसीपी प्रज्ञा आनंद की देखरेख में एसएचओ कन्हैया लाल यादव, इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर प्रवेश कौशिक, सब इंस्पेक्टर दीपक, विजय, विकास लेडी कॉन्स्टेबल पूजा और राजबाला शामिल थीं. इस पूरे मामले का खुलासा ऑपरेशन विघट अभियान के तहत किया गया है.

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि वे दिल्ली से गांजा की खेप खरीदकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र लेकर जाती थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब शाम में पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल मनीष को इनके बारे में एक गुप्त सूचना मिली. उसी सूचना के आधार पर डीसीपी के निर्देश पर एसीपी की देखरेख में पुलिस टीम ने तीनों महिलाओं को पकड़ने में कामयाब मिली.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : ड्रग्स तस्करी के मामले में अक्सर पुलिस के हत्थे पुरुष चढ़ते हैं. लेकिन इस बार महिलाओं को एक गिरोह ड्रग्स की तस्करी करते पकड़ा गया. मामला दिल्ली के सदर बाजार थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने खुफिया ऑपरेशन चलाकर तीन महिलाओं को रंगे हाथ पकड़ा है. गिरफ्तार महिलाओं के पास से करीब 13 किलो गांजा बरामद हुए हैं.

पुलिस के अनुसार तीनों गिरफ्तार आरोपियों की उम्र 42 से लेकर 57 साल के बीच है. ये महिलाएं दिल्ली ही नहीं, बल्कि बॉर्डर पार हरियाणा के कुरुक्षेत्र में तस्करी करती थीं. गिरफ्तार महिलाओं में से दो हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली हैं. जबकि तीसरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके की है. पुलिस टीम ने इनके पास से गांजा की खेप के साथ 60 हजार रुपये भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: 30 साल की महिला निकली ड्रग्स तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस ऑपरेशन का नेतृत्व डीसीपी सागर सिंह कलसी ने किया. इसके लिए विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें एसीपी प्रज्ञा आनंद की देखरेख में एसएचओ कन्हैया लाल यादव, इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर प्रवेश कौशिक, सब इंस्पेक्टर दीपक, विजय, विकास लेडी कॉन्स्टेबल पूजा और राजबाला शामिल थीं. इस पूरे मामले का खुलासा ऑपरेशन विघट अभियान के तहत किया गया है.

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिलाओं ने बताया कि वे दिल्ली से गांजा की खेप खरीदकर हरियाणा के कुरुक्षेत्र लेकर जाती थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब शाम में पेट्रोलिंग कर रहे कॉन्स्टेबल मनीष को इनके बारे में एक गुप्त सूचना मिली. उसी सूचना के आधार पर डीसीपी के निर्देश पर एसीपी की देखरेख में पुलिस टीम ने तीनों महिलाओं को पकड़ने में कामयाब मिली.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.