नई दिल्ली: पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए हिम्मत प्लस एप्प की जानकारी 200 छात्राओं को दी. कार्यक्रम का आयोजन नजफगढ़ के दिनपुर गांव में हुआ. कॉलेज की छात्राओं को "हिम्मत प्लस एप्प" के बारे में जानकारी दी गई.
'महिलाएं खुद को सुरक्षित कर सकती हैं'
कॉलेज की छात्राओं को हिम्मत प्लस एप के लिए डिस्ट्रिक्ट कमिश्नर पुलिस एंटो अलफोर्स ने प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा की "हिम्मत प्लस एप" की मदद से आप सभी महिलाएं खुद को सुरक्षित कर सकती हैं. ऐप्प में आप अपना नाम फोन नंबर और इमरजेंसी नंबर की जानकारी डालते ही कुछ ही चंद मिनटों में यह एक्टिवेट हो जाता है.
हर 10 सेकंड में मिलेगा अपडेट
एसओएस बटन दबाते ही सूचना सीधे दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में जाती है. जहां से कहीं और जगह पर एलर्ट हो जाता है.और मदद आप तक पहुंच जाती है इसमें पीड़ित की लोकेशन ट्रेस हो जाएगी. हर 10 सेकंड में उसका अपडेट कंट्रोल रूम को मिलता रहेगा. और साथ ही उन्होंने कहा कि लड़कियां अपनी सुरक्षा करने में खुद सक्षम है.