ETV Bharat / state

Delhi Crime: घर के बाहर महिला की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने भी की खुदकुशी - delhi ncr news

दिल्ली के डाबड़ी में गुरुवार रात एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. बदमाश ने महिला को उसके घर के बाहर ही गोली मारी और बाद में उसने भी खुदकुशी कर ली. दोनों की दोस्ती एक जिम में हुई थी. फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 27, 2023, 10:54 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 10:27 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के डाबड़ी इलाके में गुरुवार रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली महिला को उसके घर के बाहर ही मारी गई है. घायल महिला को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी. सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत पुलिस की टीम पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने भी बाद में खुद को गोली मार ली है.

इस मामले की पुष्टि करते हुए द्वारका डीसीपी एम हषर्वर्धन ने बताया कि रात 8:45 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी. बताया गया की 42 साल की एक महिला को गोली मारी गई है. गोली उसके घर के पास ही मारी गई है. इस मामले को सुलझाने के लिए कई टीमें बना दी गई है, जो मामले की जांच कर रही हैं.

शुरुआती जांच में पुलिस को आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. इस मामले में डाबड़ी थाना के अलावा ऑपरेशन सेल के स्पेशल स्टाफ, एएटीएस सहित और दूसरी टीमों को लगा दिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है, जिससे कि पता चल सके कि हमलावर कैसे आए थे और किस तरफ वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि हमलावर और महिला की दोस्ती एक जिम में हुई थी और दोनों साथ में जिम जाया करते थे.

इसे भी पढ़े: Delhi Crime: वेलकम इलाके में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

आपको बता दें कि पिछले महीने ऐसा ही एक और मामला सामने आया था, जिसमें दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह पूरा मामला आरके पुरम इलाके के अंबेडकर बस्ती का था. जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाएं सगी बहनें थी. फायरिंग की इस घटना का वीडियो भी सामने आया था.

इसे भी पढ़े: Murder in Delhi: सिविल लाइंस इलाके में बैग छीनने का विरोध करने पर शख्स की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के डाबड़ी इलाके में गुरुवार रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली महिला को उसके घर के बाहर ही मारी गई है. घायल महिला को तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी. सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत पुलिस की टीम पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हमलावर ने भी बाद में खुद को गोली मार ली है.

इस मामले की पुष्टि करते हुए द्वारका डीसीपी एम हषर्वर्धन ने बताया कि रात 8:45 बजे के आसपास पुलिस को सूचना मिली थी. बताया गया की 42 साल की एक महिला को गोली मारी गई है. गोली उसके घर के पास ही मारी गई है. इस मामले को सुलझाने के लिए कई टीमें बना दी गई है, जो मामले की जांच कर रही हैं.

शुरुआती जांच में पुलिस को आपसी रंजिश का मामला लग रहा है. इस मामले में डाबड़ी थाना के अलावा ऑपरेशन सेल के स्पेशल स्टाफ, एएटीएस सहित और दूसरी टीमों को लगा दिया गया है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है, जिससे कि पता चल सके कि हमलावर कैसे आए थे और किस तरफ वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि हमलावर और महिला की दोस्ती एक जिम में हुई थी और दोनों साथ में जिम जाया करते थे.

इसे भी पढ़े: Delhi Crime: वेलकम इलाके में दो लोगों की गोली मारकर हत्या

आपको बता दें कि पिछले महीने ऐसा ही एक और मामला सामने आया था, जिसमें दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. यह पूरा मामला आरके पुरम इलाके के अंबेडकर बस्ती का था. जानकारी के मुताबिक दोनों महिलाएं सगी बहनें थी. फायरिंग की इस घटना का वीडियो भी सामने आया था.

इसे भी पढ़े: Murder in Delhi: सिविल लाइंस इलाके में बैग छीनने का विरोध करने पर शख्स की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Jul 28, 2023, 10:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.