ETV Bharat / state

दिल्ली के पश्चिम विहार में ऑफिस से घर लौट रही महिला की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या - दिल्ली क्राइम न्यूज

राजधानी में महिला की गोली मारकर हत्या करने की घटना सामने आई है. महिला के बारे में बताया जा रहा है कि महिला के तीन बच्चे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पश्चिम विहार में महिला की गोली मारकर हत्या
पश्चिम विहार में महिला की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 10:12 AM IST

Updated : Jan 31, 2023, 10:28 AM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका महिला की पहचान 35 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है. हालांकि अभी तक इस मामले में आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी हरेंद्र सिंह की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन पता चला है की प्रेम प्रसंग के विवाद के कारण गोली मारी गई है. जानकारी के अनुसार महिला आउटर रिंग रोड के मीरा बाग की रेड लाइट के पास मौजूद थी. वह स्कूटी से घर के लिए लौट रही थी. इसी दौरान अज्ञात हमलावर वहां पर पहुंचे और महिला को गोली मारकर फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि महिला फ्लिपकार्ट में नौकरी करती थी और उसके तीन बच्चे भी हैं. वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत लोकल पुलिस और पीसीआर की टीम पहुंची. बाद में छानबीन के लिए क्राइम टीम और एफएसएल को टीम को भी मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए गए.

यह भी पढ़ें-गाजियाबादः एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए तीन साल बाद कर दी पड़ोसी की हत्या

पुलिस इस मामले में घटनास्थल और उस रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है, जिससे की आरोपियों का कोई सुराग मिल सके. महिला के शव को मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता लगेगा कि महिला को कितनी गोलियां लगी है. इतना ही नहीं, मृतक महिला के परिजन, जानकार और सहकर्मियों से पूछताछ भी कर रही है, जिससे की यह पता चल सके क्या महिला का किसी से विवाद था. हालांकि मामले के सभी पहलुओं को देखते हुए जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-विवेक विहार इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका महिला की पहचान 35 वर्षीय ज्योति के रूप में हुई है. हालांकि अभी तक इस मामले में आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी हरेंद्र सिंह की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन पता चला है की प्रेम प्रसंग के विवाद के कारण गोली मारी गई है. जानकारी के अनुसार महिला आउटर रिंग रोड के मीरा बाग की रेड लाइट के पास मौजूद थी. वह स्कूटी से घर के लिए लौट रही थी. इसी दौरान अज्ञात हमलावर वहां पर पहुंचे और महिला को गोली मारकर फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि महिला फ्लिपकार्ट में नौकरी करती थी और उसके तीन बच्चे भी हैं. वारदात के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत लोकल पुलिस और पीसीआर की टीम पहुंची. बाद में छानबीन के लिए क्राइम टीम और एफएसएल को टीम को भी मौके पर बुलाया गया और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए गए.

यह भी पढ़ें-गाजियाबादः एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए तीन साल बाद कर दी पड़ोसी की हत्या

पुलिस इस मामले में घटनास्थल और उस रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जांच कर रही है. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है, जिससे की आरोपियों का कोई सुराग मिल सके. महिला के शव को मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता लगेगा कि महिला को कितनी गोलियां लगी है. इतना ही नहीं, मृतक महिला के परिजन, जानकार और सहकर्मियों से पूछताछ भी कर रही है, जिससे की यह पता चल सके क्या महिला का किसी से विवाद था. हालांकि मामले के सभी पहलुओं को देखते हुए जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-विवेक विहार इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

Last Updated : Jan 31, 2023, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.