ETV Bharat / state

महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी , पुलिस कर रही है मामले की जांच

दिल्ली में एक महिला कांस्टेबल ने अपने घर के टॉयलेट में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 10:08 AM IST

महिला कांस्टेबल etv bharat

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छावला थाना इलाके में एक महिला कांस्टेबल के फांसी लगाने का मामला सामने आया है. कांस्टेबल दुर्गा बिहार में रहती थी और अपने घर के टॉयलेट में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी

क्या था मामला
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रही थी और वह देसी दवाइयां ले रही थी. महिला कांस्टेबल ललिता 33 साल की थी. उन्हें छावला पुलिस थाने में नाइट ड्यूटी दी गई थी. यहां पर वह रिसेप्शन पर रहती थी.

बुधवार रात उनकी ड्यूटी थी, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं आई. कॉल करने के बाद भी जब उसका कोई रिस्पांस नहीं आया तो पुलिस कर्मी थाने से जाकर पुलिस कर्मियों ने उसके घर को नॉक किया, लेकिन जब महिला ने गेट नहीं खोला. इसके बाद रात 11:15 बजे पीसीआर कॉल किया गया और बताया गया कि कांस्टेबल ललिता कमरा नहीं खोल रही थी.

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची. किसी तरह घर को खोला गया. अंदर जाकर देखा तो ललिता का शव बाथरूम के वेंटीलेटर पर चुन्नी के सहारे झूल रहा था. पुलिस टीम उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
हालांकि पहले इस मामले में यह भी सामने आ रहा था की थाने का ही एक मुंशी इस महिला को प्रताडित कर रहा था. लेकिन पुलिस की तरफ से ऐसे सभी आरोपों को खारिज किया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार किसी पुलिस स्टाफ पर ऐसा कोई आरोप नहीं है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के छावला थाना इलाके में एक महिला कांस्टेबल के फांसी लगाने का मामला सामने आया है. कांस्टेबल दुर्गा बिहार में रहती थी और अपने घर के टॉयलेट में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

महिला कांस्टेबल ने लगाई फांसी

क्या था मामला
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि महिला पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रही थी और वह देसी दवाइयां ले रही थी. महिला कांस्टेबल ललिता 33 साल की थी. उन्हें छावला पुलिस थाने में नाइट ड्यूटी दी गई थी. यहां पर वह रिसेप्शन पर रहती थी.

बुधवार रात उनकी ड्यूटी थी, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं आई. कॉल करने के बाद भी जब उसका कोई रिस्पांस नहीं आया तो पुलिस कर्मी थाने से जाकर पुलिस कर्मियों ने उसके घर को नॉक किया, लेकिन जब महिला ने गेट नहीं खोला. इसके बाद रात 11:15 बजे पीसीआर कॉल किया गया और बताया गया कि कांस्टेबल ललिता कमरा नहीं खोल रही थी.

जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची. किसी तरह घर को खोला गया. अंदर जाकर देखा तो ललिता का शव बाथरूम के वेंटीलेटर पर चुन्नी के सहारे झूल रहा था. पुलिस टीम उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस कर रही है मामले की जांच
हालांकि पहले इस मामले में यह भी सामने आ रहा था की थाने का ही एक मुंशी इस महिला को प्रताडित कर रहा था. लेकिन पुलिस की तरफ से ऐसे सभी आरोपों को खारिज किया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार किसी पुलिस स्टाफ पर ऐसा कोई आरोप नहीं है.

Intro:छावला थाना क्षेत्र में एक महिला कांस्टेबल के फांसी लगाने का मामला सामने आया है. कांस्टेबल दुर्गा विहार में रहती थी और अपने घर के टॉयलेट में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. महिला घर में अकेली रहती थी. डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने मामले की पुष्टि की है.

Body:महिला पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रही थी और वह देसी दवाइयां ले रही थी.
महिला कांस्टेबल ललिता (33) साल की थी और 2006 बैच की थी. उन्हें छावला पुलिस थाने में नाइट ड्यूटी दी गई थी. यहां वह रिसेप्शन पर रहती थी. बुधवार रात उनकी ड्यूटी थी, लेकिन वह ड्यूटी पर नहीं आई.
कॉल करने के बाद भी जब उसका कोई रिस्पांस नहीं आया, तो पुलिस कर्मी थाने से जाकर पुलिस कर्मियों ने उसके घर को नॉक किया. लेकिन जब महिला ने गेट नहीं खोला. इसके बाद रात 11.15 बजे पीसीआर कॉल किया गया और बताया गया कि कांस्टेबल ललिता कमरा नहीं खोल रही थी. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची. किसी तरह घर को खोला गया.
अंदर जाकर देखा तो ललिता का शव बाथरूम के वेंटीलेटर पर चुन्नी के सहारे झूल रहा था. पुलिस टीम उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हालांकि पहले इस मामले में यह भी सामने आ रहा था की थाने का ही एक मुंशी इस महिला को प्रताडित कर रहा था. लेकिन पुलिस की तरफ से ऐसे सभी आरोपों को खारिज किया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार किसी पुलिस स्टाफ पर ऐसा कोई आरोप नहीं है.
Conclusion:महिला का बाडमेर में शादी हुई थी, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही वह पति से अलग हो गई और यहां रहकर काम करने लगी. पिछले काफी समय से महिला कांस्टेबल को ब्रेस्ट कैंसर था और वह इसकी दवाइयां ले रही थी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.