ETV Bharat / state

"गलत नियत" के बाद बने, गलत रिश्ते का हुआ "दर्दनाक अंत" - दिल्ली पुलिस पत्नी ने पति की दी सुपरी

रणहौला थाना इलाके में पति की अय्याशी से परेशान एक महिला ने सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी. पत्नी का आरोप है कि उसके पति के कई अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध था.

गलत रिश्ते का हुआ "दर्दनाक अंत"
गलत रिश्ते का हुआ "दर्दनाक अंत"
author img

By

Published : May 28, 2022, 7:51 PM IST

नई दिल्ली: रणहौला थाना इलाके में एक पत्नी ने अपने ही पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी. पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसकी बहन पर गंदी नजर रखता था. आरोपी पत्नी की पहचान चंद्रकला व उसके मृत पति की पहचान बहादुर वर्मा के तौर पर हुई है. गौरतलब है कि चंद्रकला शादी से पहले मृत बहादुर वर्मा की ही कपड़े की शॉप पर काम किया करती थी. बहादुर वर्मा उस दौरान चंद्रकला का शोषण किया करता था. चंद्रकला की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते वह इन सबके बावजूद भी चुप रहा करती थी. हैरानी की बात है कि एक समय ऐसा आया जब चंद्रकला की शादी उसका शोषण करने वाले बहादुर वर्मा से ही हो गई. इस पूरी कहनी का खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया है, साथ ही आरोपी पत्नी चंद्रकला और सुपारी लेकर हत्या करने वाले बदमाश जुम्मन को गिरफ्तार करने की सूचना दी है.

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार 18 मई को पीसीआर कॉल से रणहौला थाने की पुलिस को सूचना मिली थी. चोरों द्वारा चोरी के दौरान एक शख्स की हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस को कॉलर ने बताया कि वो अपने घर के बाहर आवाजें सुनकर निकला तो देखा कि सामने वाले घर के बाहर लोग खड़े थे, एक डेड बॉडी भी बेड पर पड़ी हुई थी.

पुलिस टीम क्राइम सीन पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि 50 वर्षीय वीर बहादुर वर्मा की बॉडी खून से सनी बेड पर पड़ी हुई है. क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराया गया और फिर बॉडी को डीडीयू हॉस्पिटल भेज दिया गया. डीसीपी खुद मामले की देखरेख कर रहे थे. एसएचओ रणहौला के नेतृत्व में एसआई अमित राठी, मनीष, नरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल अजीत, कॉन्स्टेबल सुरेश, अशोक और विवेक की टीम ने छानबीन शुरू की.

स्थानीय लोगों से मृतक के स्वभाव और व्यवहार के बारे में पता का किया, जिसमें उन्हें मृतक और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होने की बात पता चली. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो वह लगातार बयान बदल रही थी. उसने बताया कि कुछ लूटेरे उसके घर मे घुसे और ज्यूलरी-कैश लूटकर उसके पति पर हमला कर दिया. पुलिस टीम को उस पर कुछ शक हुआ.

सुराग की तलाश में पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फूटेजों को खंगालने लगी. आखिरकार कई घंटों की फूटेजों को देखने के बाद एक काम का फुटेज पुलिस को मिला, जिसमें उन्हें एक हिस्ट्रीशीटर जुम्मन उर्फ जुम्मा संदिग्ध अवस्था मे मृतक के घर के पास घूमता नजर आया. इसके बाद पुलिस ने फिर से मृतक की पत्नी से पूछताछ की, लेकिन वो लूटेरों और चोरों की कहानियां बताते रही.

जब पुलिस ने चंद्रकला की कॉल डिटेल रिकार्ड्स निकाली, जिसमे उन्हें उसके जुम्मन से कांटेक्ट में रहने का पता चला. आगे की जांच में स्थानीय लोगों से ये भी पता चला कि मृतक बहादुर वर्मा की दो पत्नियां थी, जिस वजह से दोनो के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी चंद्रकला को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसे कॉल डिटेल रिकॉर्ड का हवाला दिया. तब जाकर उसने हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए जुम्मन से हत्या करवाने की बात बताई.

उसने बताया कि वो अपने पति के अन्य महिलाओं के साथ संबंध से भी परेशान थी. लगभग 13-14 साल पहले वो मृतक के कपड़े की शॉप में काम करती थी. उस दौरान वो अक्सर उसका शोषण करता था, लेकिन वो कुछ कर नहीं पाती थी, क्योंकि वो कुछ बोलती तो उसकी जॉब चली जाती. उसके शादी-शुदा होते हुए भी बाद में उसकी मृतक बहादुर वर्मा से शादी हो गयी, उससे दो बच्चे भी हुए, लेकिन बहादुर वर्मा की अय्याशी की नीयत नहीं गयी.

उसे पता चला कि उसका दो-तीन अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं. इसी दौरान बिहार से जब चंद्रकला की बहन उसके घर आई, तो उसपर भी बहादुर बुरी नजर रख रहा था. इन सबसे परेशान जब वो घर के नीचे दुकान में बैठी थी तो उसने दुकान में काम करने वाली नरगिस नाम की महिला से इसकी चर्चा की, जिसने अपने भाई जुम्मन से उसका संपर्क करवाया. फिर उसने जुम्मन से डेढ़ लाख रुपये में अपने पति की हत्या की डील फाइनल की.

वारदात की रात मृतक के सो जाने के बाद उसके घर का दरवाजा खोला और जुम्मन को घर के अंदर बुलाया. जहां उसने मृतक के सर पर हथौडे से दो बार हमला कर उसकी जान ले ली. लूट की कहानी बनाने 50 हजार रुपये और ज्यूलरी देकर उसे चलता कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि जुम्मन ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए तीस हजारी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुछताछ में जुम्मन ने पैसों की लालच में हत्या की बात स्वीकारी. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा, मोबाइल और खून के धब्बों वाले 50 हजार कैश बरामद कर लिया है.

नई दिल्ली: रणहौला थाना इलाके में एक पत्नी ने अपने ही पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी. पत्नी का आरोप है कि उसका पति उसकी बहन पर गंदी नजर रखता था. आरोपी पत्नी की पहचान चंद्रकला व उसके मृत पति की पहचान बहादुर वर्मा के तौर पर हुई है. गौरतलब है कि चंद्रकला शादी से पहले मृत बहादुर वर्मा की ही कपड़े की शॉप पर काम किया करती थी. बहादुर वर्मा उस दौरान चंद्रकला का शोषण किया करता था. चंद्रकला की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते वह इन सबके बावजूद भी चुप रहा करती थी. हैरानी की बात है कि एक समय ऐसा आया जब चंद्रकला की शादी उसका शोषण करने वाले बहादुर वर्मा से ही हो गई. इस पूरी कहनी का खुलासा दिल्ली पुलिस ने किया है, साथ ही आरोपी पत्नी चंद्रकला और सुपारी लेकर हत्या करने वाले बदमाश जुम्मन को गिरफ्तार करने की सूचना दी है.

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार 18 मई को पीसीआर कॉल से रणहौला थाने की पुलिस को सूचना मिली थी. चोरों द्वारा चोरी के दौरान एक शख्स की हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस को कॉलर ने बताया कि वो अपने घर के बाहर आवाजें सुनकर निकला तो देखा कि सामने वाले घर के बाहर लोग खड़े थे, एक डेड बॉडी भी बेड पर पड़ी हुई थी.

पुलिस टीम क्राइम सीन पर पहुंची, तो उन्होंने पाया कि 50 वर्षीय वीर बहादुर वर्मा की बॉडी खून से सनी बेड पर पड़ी हुई है. क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराया गया और फिर बॉडी को डीडीयू हॉस्पिटल भेज दिया गया. डीसीपी खुद मामले की देखरेख कर रहे थे. एसएचओ रणहौला के नेतृत्व में एसआई अमित राठी, मनीष, नरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल अजीत, कॉन्स्टेबल सुरेश, अशोक और विवेक की टीम ने छानबीन शुरू की.

स्थानीय लोगों से मृतक के स्वभाव और व्यवहार के बारे में पता का किया, जिसमें उन्हें मृतक और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होने की बात पता चली. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी से पूछताछ की तो वह लगातार बयान बदल रही थी. उसने बताया कि कुछ लूटेरे उसके घर मे घुसे और ज्यूलरी-कैश लूटकर उसके पति पर हमला कर दिया. पुलिस टीम को उस पर कुछ शक हुआ.

सुराग की तलाश में पुलिस टीम आसपास के सीसीटीवी फूटेजों को खंगालने लगी. आखिरकार कई घंटों की फूटेजों को देखने के बाद एक काम का फुटेज पुलिस को मिला, जिसमें उन्हें एक हिस्ट्रीशीटर जुम्मन उर्फ जुम्मा संदिग्ध अवस्था मे मृतक के घर के पास घूमता नजर आया. इसके बाद पुलिस ने फिर से मृतक की पत्नी से पूछताछ की, लेकिन वो लूटेरों और चोरों की कहानियां बताते रही.

जब पुलिस ने चंद्रकला की कॉल डिटेल रिकार्ड्स निकाली, जिसमे उन्हें उसके जुम्मन से कांटेक्ट में रहने का पता चला. आगे की जांच में स्थानीय लोगों से ये भी पता चला कि मृतक बहादुर वर्मा की दो पत्नियां थी, जिस वजह से दोनो के बीच अक्सर झगड़े हुआ करते थे. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी चंद्रकला को हिरासत में लेकर पूछताछ की और उसे कॉल डिटेल रिकॉर्ड का हवाला दिया. तब जाकर उसने हत्या की साजिश का खुलासा करते हुए जुम्मन से हत्या करवाने की बात बताई.

उसने बताया कि वो अपने पति के अन्य महिलाओं के साथ संबंध से भी परेशान थी. लगभग 13-14 साल पहले वो मृतक के कपड़े की शॉप में काम करती थी. उस दौरान वो अक्सर उसका शोषण करता था, लेकिन वो कुछ कर नहीं पाती थी, क्योंकि वो कुछ बोलती तो उसकी जॉब चली जाती. उसके शादी-शुदा होते हुए भी बाद में उसकी मृतक बहादुर वर्मा से शादी हो गयी, उससे दो बच्चे भी हुए, लेकिन बहादुर वर्मा की अय्याशी की नीयत नहीं गयी.

उसे पता चला कि उसका दो-तीन अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं. इसी दौरान बिहार से जब चंद्रकला की बहन उसके घर आई, तो उसपर भी बहादुर बुरी नजर रख रहा था. इन सबसे परेशान जब वो घर के नीचे दुकान में बैठी थी तो उसने दुकान में काम करने वाली नरगिस नाम की महिला से इसकी चर्चा की, जिसने अपने भाई जुम्मन से उसका संपर्क करवाया. फिर उसने जुम्मन से डेढ़ लाख रुपये में अपने पति की हत्या की डील फाइनल की.

वारदात की रात मृतक के सो जाने के बाद उसके घर का दरवाजा खोला और जुम्मन को घर के अंदर बुलाया. जहां उसने मृतक के सर पर हथौडे से दो बार हमला कर उसकी जान ले ली. लूट की कहानी बनाने 50 हजार रुपये और ज्यूलरी देकर उसे चलता कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि जुम्मन ने अपना जुर्म स्वीकारते हुए तीस हजारी कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुछताछ में जुम्मन ने पैसों की लालच में हत्या की बात स्वीकारी. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गया हथौड़ा, मोबाइल और खून के धब्बों वाले 50 हजार कैश बरामद कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.