नई दिल्ली: नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने 10 घंटे के भीतर सेंधमारी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर सेंधमार को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान सूरज उर्फ छुटका के रूप में हुई है. इसके पास से चोरी के 1 लाख 66 हजार रुपए बरामद हुए हैं.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, नजफगढ़ थाना में एक दुकान से साढ़े 4 लाख रुपए चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद एएसआई धर्मवीर और कॉन्स्टेबल नेमीचंद की टीम ने 50 से भी अधिक सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगाली. लोकल इंटेलिजेंस की मदद से दो युवकों की पहचान कर ली.
चोरी और सेंधमारी के तीन मामले दर्ज
पुलिस टीम ने सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर नजफगढ़ वीडियो ऑफिस के पास स्थित खाली प्लॉट में छापेमारी कर सूरज को गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने उसके पास से 1 लाख 66 हजार रुपए बरामद कर लिए. जानकारी के अनुसार, इस पर छावला थाना में चोरी और सेंधमारी के तीन मामले दर्ज हैं. अब पुलिस सूरज से पूछताछ कर उसके साथी मोहित की तलाश कर रही है जिसके पास से चोरी की बाकी रकम बरामद की जा सके.