नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जन्मदिन पर भाजपा सेवा और समर्पण अभियान (Seva And Samarpan Abhiyan) चला रही है. 17 सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान सात अक्टूबर तक चलेगा. इसी के तहत मटियाला विधानसभा के वार्ड 36S की पार्षद नितिका शर्मा ने महिलाओं ओर पुरुषों को तीर्थ यात्रा के लिये वृदांवन भेजा. सात गाड़ियाें को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा और समपर्ण अभियान चलाकर लोगों की सेवा की जा रही है. नितिका शर्मा ने भी एक अच्छा प्रयास किया है. लोग भगवान के दर्शन करने जाएंगे तो उनको बहुत अच्छा लगेगा.
ये खबर भी पढ़ेंः दिल्ली बीजेपी युवा मोर्चा ने किया नवभारत मेला का आयोजन
पार्षद नितिका शर्मा ने बताया कि सेवा और समपर्ण अभियान द्वारा लगातार वार्ड में लोगाें की सेवा की जा रही है. सात गाड़ियों में 500 लोगों को तीर्थ यात्रा के लिए भेजा जा रहा है. लोग बहुत खुश हैं.