नई दिल्ली : दिल्ली के कई इलाकों में वीजा एक्सपायर होने के बाद भी नाइजीरियन रह रहे हैं और मौका देखकर गलत धंधे में शामिल हो जाते हैं. पिछले महीने मोहन गार्डन थाने पुलिस टीम ने इनके खिलाफ अभियान चलाकर काफी संख्या में गैरकानूनी तरीके से रह रहे नाइजीरियन के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें डिपोर्ट किया था.
इस जुलाई महीने में अब उत्तम नगर थाने की पुलिस (Uttam Nagar Police) टीम ने भी इनके खिलाफ अभियान की शुरुआत की है. इसी अभियान के तहत पुलिस टीम ने नाइजीरियाई मूल (Citizens Of Nigeria) के दो नागरिकों को पकड़ा है. ये दोनों पासपोर्ट (Passport) पर फर्जी स्टिकर लगाकर घूम रहे थे, इनका वीजा भी एक्सपायर हो चुका था.
ये भी पढ़ेंःढाई करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद, दो नाइजीरियन गिरफ्तार
DCP Dwarka संतोष मीणा ने बताया कि FRRO के साथ मिलकर इन्हें डिपोर्ट करने की कार्रवाई की जा रही है. उत्तम नगर पुलिस ने फॉरनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इन्हें डिपोर्ट करने के लिए लामपुर सेवा सदन भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःMohan Garden: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे दो नाइजीरियाई गिरफ्तार
ये भी पढ़ेंःअवैध रूप से रह रहे दो नाइजीरियन को पुलिस ने पकड़ा, अब तक 52 डिपोर्ट