नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस सिर्फ जरूरतमंदों की सेवा में ही नहीं बल्कि आपराधियों को पकड़ने का काम भी कर रही है. ताजा मामला उत्तर पूरी दिल्ली के हर्ष विहार का है. जहां पुलिस ने एक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल की है.
लूटकर भागे बदमाश
दरअसल, हर्ष विहार इलाके में पुलिस को पिछले कुछ समय से स्नैचिंग और डकैती की सूचना मिल रही थी. खासकर सार्वजनिक जगहों जैसे सड़कों, गलियों में स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. जिसको रोकने के लिए एसएचओ हर्ष विहार ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस टीम की तैनाती की. इसी दौरान दो बदमाशों ने एक शख्स को हर्ष विहार की सेवा धाम रोड के पास दबोच लिया और उसके गले पर हमला कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने उसका फोन लूट लिया और फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित उनके पीछे भागा तभी इलाके में गश्त कर रहे कांस्टेबल ने हंगामा सुना और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम आस मोहम्मद बताया जा रहा है. आरोपी के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन बरामद हुआ है.
साथी के साथ करता था लूट
पूछताछ के दौरान आस मोहम्मद ने खुलासा किया की उसने सागर शर्मा के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वह एक ई-रिक्शा चालक है और लॉकडाउन के कारण वो अपनी जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ था. जिसके बाद वो अपने साथी के साथ मिलकर लूट की वारदातों में शामिल हो गया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की करवाई शुरू कर दी है.