ETV Bharat / state

ठंड से बचने के लिए जलाई अंगीठी, दम घुटने से 2 की मौत - अमन विहार

ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी से दो युवकों की जान चली गई. मामल बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके का है.

two men died of suffocation due to fireplace in delhi
दम घुटने से दो की मौत
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 10:25 AM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में ठंड से बचने के लिए युवकों को अंगीठी जलाना महंगा पड़ गया. ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी ने दो युवकों की जान ले ली.

दम घुटने से दो की मौत

सोमवार रात को अख़्तर (38) और कासिम (15) अंगीठी जला कर अपने सैलून में सो गए थे. जब मंगलवार सुबह सैलून नहीं खुली तो लोगों को शक हुआ. जिसके बाद लोगों ने दुकान के शट्टर को तोड़कर देखा, तो पता चला दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गई है.

सुरक्षा वेंटिलेशन का रखना चाहिए पूरा ध्यान
लोगों को आग जलाने से पहले सुरक्षा और वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं ना हो.

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में ठंड से बचने के लिए युवकों को अंगीठी जलाना महंगा पड़ गया. ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी ने दो युवकों की जान ले ली.

दम घुटने से दो की मौत

सोमवार रात को अख़्तर (38) और कासिम (15) अंगीठी जला कर अपने सैलून में सो गए थे. जब मंगलवार सुबह सैलून नहीं खुली तो लोगों को शक हुआ. जिसके बाद लोगों ने दुकान के शट्टर को तोड़कर देखा, तो पता चला दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गई है.

सुरक्षा वेंटिलेशन का रखना चाहिए पूरा ध्यान
लोगों को आग जलाने से पहले सुरक्षा और वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं ना हो.

Intro:बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी नहीं मी दो युवकों की जान.


Body:दुकान में दम घुटने से हुई मौत...

मामला मंगलवार सुबह का है, जहाँ लोगो ने बताया सोमवार रात को सैलून में अख़्तर (38) और कासिम (15) रात को अंगीठी जला कर आपने सैलून में ही सो गए थे. और जब मंगलवार सुबह जब दूकान नहीं खूली. तो लोगो को शक हुआ. जिसके बाद लोगों ने दुकान शट्टर तोड़कर देखा, तो पता चला दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गई .

लापरवाही से जाती है जान..

दरअसल एसी घटनाये हर साल होती है, पर लोगो की लापरवाही के कारण दम गूटने की वजह से कई लोगों की जान चली जाती है.

Conclusion:सुरक्षा वेंटिलेशन का रखना चाहिए पूरा ध्यान...

लोगो को आग जलाने से पहले सुरक्षा और वेंटिलेशन का पूरा ध्यान रखना चाहिए ताकि एसी घटनाएं ओर न हो.


बाइट ':- दूकान मालिक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.