नई दिल्ली: दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के BSF जवानों ने बांग्लादेश से तस्करी कर भारतीय सीमा में घुसे दो भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 12 गोल्ड के बिस्किट बरामद हुए हैं. बरामद गोल्ड बिस्किट का कुल वजन एक किलो 601 ग्राम है, जिसकी कीमत 77 लाख रुपये बताई जा रही है.
दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, हकीमपुर सीमा चौकी के जवानों ने बांग्लादेश से गोल्ड बिस्किट की तस्करी कर अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा के अंदर पहुंचे दो भारतीय तस्कर को नॉर्थ 24 परगना के हकीमपुर चौकी के पास गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: चेन्नई कस्टम ने पकड़ा 21 कैरेट के 488 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी
इनके पास से 12 गोल्ड बिस्किट बरामद किया गया, जिसका कुल वजन एक किलो 601 ग्राम है. इसकी कीमत 77 लाख रुपये बताई जा रही है. बीएसएफ दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप