नई दिल्ली: द्वारका जिले की द्वारका नॉर्थ और पीओ एंड जेल बेल रिलीज सेल की जॉइंट पुलिस टीमों ने बावरिया गैंग के दो कुख्यात से सेंधमारों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। जिनकी पहचान चरण सिंह उर्फ चरणजीत और रवि उर्फ गोलू के रूप में हुई है। यह हरियाणा के रेवाड़ी और दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले हैं।
डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार इनसे 30 हजार कैश, सोने की 12 अंगूठियां, 02 चेन, 04 चूड़ियां, 01 झुमकी, 01 नेकलेस, 01 जोड़ी कान बाली, 03 जोड़ी टॉपस, 01 मंगलसूत्र, 01 लॉकेट, 01 नथ, 06 नोजपिन, चांदी के 2 जोड़ी पाजेब, सिक्के, 02 घड़ियां, सिल्वर कलर के पूजा के आइटम, पीतल का 01 कलश, 01 घंटा, कॉपर का 01 नाग देवता,02 लोटा, 01 शनिदेव घंटी, जली हुई अवस्था में चोरी गई 01 स्कूटी, 01 मोबाइल फोन और एक आइस बॉक्स बरामद किया गया है। आरोपी चरण सिंह पर लूट और सेंधमारी के 33 मामले दर्ज हैं जबकि रवि सेंधमारी के 9 मामलों में लिप्त रहा है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 1 साल पहले नजफगढ़ में हुए ब्लाइंड रेप के मामले के अलावा सेंधमारियों के 16 मामलों का खुलासा किया है।
डीसीपी ने बताया की जिले में स्ट्रीट क्राईम पर लगाम लगाने और सक्रिय अपराधियों की पकड़ के लिए एसीपी ऑपरेशन के देखरेख में एसएचओ द्वारका नॉर्थ संजीव कुमार और जेबीआर के इंचार्ज इंस्पेक्टर रघुबीर के मार्गदर्शन में जॉइंट टीम का गठन कर एसआई सतेंद्र, सुरेंद्र, बिजेंदर, हेड कॉन्स्टेबल राजूराम और अन्य को शामिल किया गया था।
पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर इलाके के बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी इसी क्रम में 21 जुलाई को पुलिस को गुप्त सूत्रों से एक से आरोपी रवि उर्फ गोलू के मोहन गार्डन स्थित खेड़ी बाबा पुल के पास आने की सूचना मिली थी। जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी रवि को खेड़ी बाबा पुल के पास से दबोच लिया। पूछताछ में इसने अपने साथी चरण सिंह उर्फ चरणजीत उर्फ गुड्डू उर्फ आदित्य के साथ मिलकर कई सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देने की बात बताई।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गए कई सामानों को बरामद कर इसके साथी चरणजीत उर्फ गुड्डू को डाबड़ी इलाके से हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि चोरी गए सोने के सामानों को उन्होंने डाबड़ी के धीरेंद्र वर्मा को बेचा है जो डाबरी इलाके में ज्वेलरी शॉप चलाता है। इस मामले में पुलिस ने रिसीवर सुनार को भी हिरासत में ले लिया है।
पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।
बावरिया गैंग के 02 बदमाश गिरफ्तार, 16 मामलों का खुलासा - crime news in delhi
दिल्ली पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. उन्होंने बावरिया गैंग के दो सेंधमारों को गिरफ्तार किया है. 16 चोरियों के अलावा इन दोनों का नाम एक ब्लाईंड रेप में भी है.
नई दिल्ली: द्वारका जिले की द्वारका नॉर्थ और पीओ एंड जेल बेल रिलीज सेल की जॉइंट पुलिस टीमों ने बावरिया गैंग के दो कुख्यात से सेंधमारों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है। जिनकी पहचान चरण सिंह उर्फ चरणजीत और रवि उर्फ गोलू के रूप में हुई है। यह हरियाणा के रेवाड़ी और दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले हैं।
डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार इनसे 30 हजार कैश, सोने की 12 अंगूठियां, 02 चेन, 04 चूड़ियां, 01 झुमकी, 01 नेकलेस, 01 जोड़ी कान बाली, 03 जोड़ी टॉपस, 01 मंगलसूत्र, 01 लॉकेट, 01 नथ, 06 नोजपिन, चांदी के 2 जोड़ी पाजेब, सिक्के, 02 घड़ियां, सिल्वर कलर के पूजा के आइटम, पीतल का 01 कलश, 01 घंटा, कॉपर का 01 नाग देवता,02 लोटा, 01 शनिदेव घंटी, जली हुई अवस्था में चोरी गई 01 स्कूटी, 01 मोबाइल फोन और एक आइस बॉक्स बरामद किया गया है। आरोपी चरण सिंह पर लूट और सेंधमारी के 33 मामले दर्ज हैं जबकि रवि सेंधमारी के 9 मामलों में लिप्त रहा है। इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 1 साल पहले नजफगढ़ में हुए ब्लाइंड रेप के मामले के अलावा सेंधमारियों के 16 मामलों का खुलासा किया है।
डीसीपी ने बताया की जिले में स्ट्रीट क्राईम पर लगाम लगाने और सक्रिय अपराधियों की पकड़ के लिए एसीपी ऑपरेशन के देखरेख में एसएचओ द्वारका नॉर्थ संजीव कुमार और जेबीआर के इंचार्ज इंस्पेक्टर रघुबीर के मार्गदर्शन में जॉइंट टीम का गठन कर एसआई सतेंद्र, सुरेंद्र, बिजेंदर, हेड कॉन्स्टेबल राजूराम और अन्य को शामिल किया गया था।
पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर इलाके के बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी इसी क्रम में 21 जुलाई को पुलिस को गुप्त सूत्रों से एक से आरोपी रवि उर्फ गोलू के मोहन गार्डन स्थित खेड़ी बाबा पुल के पास आने की सूचना मिली थी। जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपी रवि को खेड़ी बाबा पुल के पास से दबोच लिया। पूछताछ में इसने अपने साथी चरण सिंह उर्फ चरणजीत उर्फ गुड्डू उर्फ आदित्य के साथ मिलकर कई सेंधमारी की वारदातों को अंजाम देने की बात बताई।
उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गए कई सामानों को बरामद कर इसके साथी चरणजीत उर्फ गुड्डू को डाबड़ी इलाके से हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि चोरी गए सोने के सामानों को उन्होंने डाबड़ी के धीरेंद्र वर्मा को बेचा है जो डाबरी इलाके में ज्वेलरी शॉप चलाता है। इस मामले में पुलिस ने रिसीवर सुनार को भी हिरासत में ले लिया है।
पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।