नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने बिना लाइसेंस के अवैध पटाखे बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 7 प्लास्टिक के छोटे बड़े कट्टे बरामद किए हैं, जिसमें अलग-अलग कंपनी के पटाखे बरामद किए गए हैं. दोनों पकड़े गए आरोपी इन पटाखों को दीपावली में बेचने की फिराक में थे.
दरअसल, त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है. खासकर दीपावली के त्योहार को लेकर बाजार में बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वाले एक्टिव हो गए हैं. इनके खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. नॉलिज पार्क थाना पुलिस ने शुक्रवार को तेजा गुर्जर मार्केट के सामने मैदान में झुग्गियों से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे भी बरामद किए हैं.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी तुगलपुर निवासी विक्की चौहान और समीर चौहान है.जो तेजा गुर्जर मार्केट के सामने झुग्गी झोपड़िया में पटाखे की बिक्री अवैध रूप से कर रहे थे. पुलिस ने उनके पास से सात प्लास्टिक के छोटे बड़े पटाखों से भरे हुए कट्टे बरामद किए हैं. जिनमें गोला बारूद, बम, सुतली बम, पटाखा, फुलझड़ी, स्काई शॉट और चरखी आदि तरह के पटाखे हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास से पटाखे को बेचने की लाइसेंस की भी मांग की लेकिन आरोपियों के पास कोई लाइसेंस नहीं है. वह अवैध रूप से प्रतिबंधित पटाखे को बेच रहे थे जिसके आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.