ETV Bharat / state

बापरोला: धीमी गति से नाले का निर्माण बना लोगों के लिए आफत - Road

सड़क के किनारे गंदे पानी की निकासी के लिए यह नाला बनाया जा रहा है. नाला बनाने के लिए उसके निर्माण में लगने वाले समान को ठेकेदार रोड पर ही गिरवा देते है. जिसके कारण यहां से आने जाने वाली गाड़ियों जाम में फंस जाती है.

Trouble for people, made of slow sewer construction
धीमी गति से नाले का निर्माण बना लोगों के लिए आफत
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 3:20 PM IST

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के बापरोला फेस -1 राजीव रत्न आवास पर धीमी गति से बन रहे नाले के निर्माण कार्य से लोग परेशान हो रहे है. इस नाले को बनते हुए कई महीने हो गए, लेकिन काम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.

धीमी गति से नाले का निर्माण बना लोगों के लिए आफत

सतपाल सोलंकी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया की इस सड़क पर नाले का निर्माण कराना अच्छी बात है, लेकिन धीमी गति से हो रहा निर्माण कार्य लोगों को परेशानी पंहुचा रहा है, जो बहुत ही गलत है.

रोड पर ही समान गिरवा देते है ठेकेदार

सड़क के किनारे गंदे पानी की निकासी के लिए यह नाला बनाया जा रहा है. नाला बनाने के लिए उसके निर्माण में लगने वाले समान को ठेकेदार रोड पर ही गिरवा देते है. जिसके कारण यहां से आने जाने वाली गाड़ियों जाम में फंस जाती है.

इसके अलावा रोड पर उड़ने वाली धूल मिट्टी कई बार बाइक सवारों के जान की आफत बन जाती है. जिससे इस सड़क से गुजरने वाले वाहन यात्री और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गड्ढों के चलते परेशान होते है लोग

सतपाल सोलंकी ने बताया की इस सड़क की हालत काफी दयनीय है. यह नांगलोई, मछली मार्केट और नजफगढ़ जाने वाली एक एहम सड़क है. जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे है. जिसके चलते इस रोड से आने जाने वाले लोग हमेशा इससे परेशान रहते है. उन्होंने यह भी बताया की सड़क की ऐसी स्तिथि के कारण यहां कई लोगों के एक्सीडेंट भी हो चुके है.

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के बापरोला फेस -1 राजीव रत्न आवास पर धीमी गति से बन रहे नाले के निर्माण कार्य से लोग परेशान हो रहे है. इस नाले को बनते हुए कई महीने हो गए, लेकिन काम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.

धीमी गति से नाले का निर्माण बना लोगों के लिए आफत

सतपाल सोलंकी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया की इस सड़क पर नाले का निर्माण कराना अच्छी बात है, लेकिन धीमी गति से हो रहा निर्माण कार्य लोगों को परेशानी पंहुचा रहा है, जो बहुत ही गलत है.

रोड पर ही समान गिरवा देते है ठेकेदार

सड़क के किनारे गंदे पानी की निकासी के लिए यह नाला बनाया जा रहा है. नाला बनाने के लिए उसके निर्माण में लगने वाले समान को ठेकेदार रोड पर ही गिरवा देते है. जिसके कारण यहां से आने जाने वाली गाड़ियों जाम में फंस जाती है.

इसके अलावा रोड पर उड़ने वाली धूल मिट्टी कई बार बाइक सवारों के जान की आफत बन जाती है. जिससे इस सड़क से गुजरने वाले वाहन यात्री और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

गड्ढों के चलते परेशान होते है लोग

सतपाल सोलंकी ने बताया की इस सड़क की हालत काफी दयनीय है. यह नांगलोई, मछली मार्केट और नजफगढ़ जाने वाली एक एहम सड़क है. जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे है. जिसके चलते इस रोड से आने जाने वाले लोग हमेशा इससे परेशान रहते है. उन्होंने यह भी बताया की सड़क की ऐसी स्तिथि के कारण यहां कई लोगों के एक्सीडेंट भी हो चुके है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.