नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के बापरोला फेस -1 राजीव रत्न आवास पर धीमी गति से बन रहे नाले के निर्माण कार्य से लोग परेशान हो रहे है. इस नाले को बनते हुए कई महीने हो गए, लेकिन काम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
सतपाल सोलंकी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया की इस सड़क पर नाले का निर्माण कराना अच्छी बात है, लेकिन धीमी गति से हो रहा निर्माण कार्य लोगों को परेशानी पंहुचा रहा है, जो बहुत ही गलत है.
रोड पर ही समान गिरवा देते है ठेकेदार
सड़क के किनारे गंदे पानी की निकासी के लिए यह नाला बनाया जा रहा है. नाला बनाने के लिए उसके निर्माण में लगने वाले समान को ठेकेदार रोड पर ही गिरवा देते है. जिसके कारण यहां से आने जाने वाली गाड़ियों जाम में फंस जाती है.
इसके अलावा रोड पर उड़ने वाली धूल मिट्टी कई बार बाइक सवारों के जान की आफत बन जाती है. जिससे इस सड़क से गुजरने वाले वाहन यात्री और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
गड्ढों के चलते परेशान होते है लोग
सतपाल सोलंकी ने बताया की इस सड़क की हालत काफी दयनीय है. यह नांगलोई, मछली मार्केट और नजफगढ़ जाने वाली एक एहम सड़क है. जिस पर बड़े-बड़े गड्ढे है. जिसके चलते इस रोड से आने जाने वाले लोग हमेशा इससे परेशान रहते है. उन्होंने यह भी बताया की सड़क की ऐसी स्तिथि के कारण यहां कई लोगों के एक्सीडेंट भी हो चुके है.