नई दिल्ली: कशमीर में आतकंवादियों द्वारा मारे गए सरपंच स्व.अजय पंडिता भारती की स्मृति में कश्मीरी कॉलोनी नजफगढ़ में शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें काफी संख्या में नजफगढ़ के निवासियों ने भाग लिया.
आत्मा की शांति के लिए शान्ति पाठ
कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए सभी लोगों ने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा गया. इसके उपरांत दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए शान्ति पाठ किया गया. श्रद्धांजलि देने के लिए नई पीढ़ी खास तौर पर आगे आई और भाव विह्वल होकर शहीद को भावपूर्ण श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की.
सरपंच अजय पंडिता भारती हुए थे शहीद
कश्मीरी कॉलोनी के रहने वाले सुनील पंडिता ने बताया कि कश्मीरी पंडित संप्रदाय गत 31 वर्षो से अपनी मातृभूमि से बाहर पलायन कर दिन व्यतीत कर रहे हैं. बता दें कि 8 जून 2020 को आतकंवादियों ने कश्मीरी पंडित और सरपंच अजय पंडिता भारती को गोली मार कर हत्या कर दी थी.