ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े तीन हथियार तस्कर, गैंगस्टरों को करते थे पिस्टल सप्लाई - दिल्ली पुलिस

Weapons Smugglers arrested: दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर कुख्यात बदमाशों और गैंगस्टर को हथियार सप्लाई करते थे. पुलिस ने इनके पास से 12 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल जब्त किया है.

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े तीन हथियार तस्कर
दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़े तीन हथियार तस्कर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2024, 5:25 PM IST

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अलर्ट पर है. बीते कुछ दिनों में स्पेशल सेल ने आतंकवादी से लेकर कई गैंगस्टर और शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में स्पेशल सेल की टीम ने शुक्रवार को तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. इनके पास से 12 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया, जो मध्य प्रदेश से खरीदकर लाया गया था. अब इसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करना था.

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह अब तक 150 से ज्यादा पिस्टल दिल्ली-एनसीआर में क्रिमिनल को सप्लाई कर चुके हैं. स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी हर गोविंद सिंह धालीवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हथियार सप्लायर की पहचान पुष्पेंद्र सिंह, नईम और मनीष भाटी के रूप में हुई है. यह सभी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, हापुड़ और राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं.

स्पेशल सीपी ने बताया कि जब पुलिस को इनके बारे में सूचना मिली तो टीम ने आरोपियों की सारी जानकारी इकट्ठा की. उसके बाद जब पुष्पेंद्र कालिंदी कुंज इलाके में हथियार लेकर पहुंचा तो पुलिस ने ट्रैप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पिस्टल को उसने बैकपैक वाले शोल्डर बैग में डालकर रखा था. इस दौरान वहां पर दो और शख्स नईम और मनीष पहुंचे भी पहुंचे थे. पुलिस को देखकर वह भागने लगे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए.

पुलिस को यह भी पता चला कि पुष्पेंद्र यूपी स्टेट लेवल का एथलीट रह चुका है. उसने 800 मीटर की स्पर्धा में 2014-15 में जूनियर में भाग भी लिया था. बाद में यह गलत संगत में पड़कर हथियार तस्करी में शामिल हो गया.

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पूछताछ में पता चला कि पुष्पेंद्र ने यह हथियार की खेप मध्य प्रदेश के एक हथियार मैन्युफैक्चरर से ली थी. एक पिस्टल 9000 से 12000 में खरीदी थी और इसे 20 से 30 हजार के बीच में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और एनसीआर के गैंगस्टर को बेचना था. आगे की पूछताछ पुलिस कर रही है.

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस को लेकर राजधानी में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अलर्ट पर है. बीते कुछ दिनों में स्पेशल सेल ने आतंकवादी से लेकर कई गैंगस्टर और शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में स्पेशल सेल की टीम ने शुक्रवार को तीन हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. इनके पास से 12 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया, जो मध्य प्रदेश से खरीदकर लाया गया था. अब इसे दिल्ली एनसीआर में सप्लाई करना था.

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह अब तक 150 से ज्यादा पिस्टल दिल्ली-एनसीआर में क्रिमिनल को सप्लाई कर चुके हैं. स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी हर गोविंद सिंह धालीवाल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हथियार सप्लायर की पहचान पुष्पेंद्र सिंह, नईम और मनीष भाटी के रूप में हुई है. यह सभी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, हापुड़ और राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले हैं.

स्पेशल सीपी ने बताया कि जब पुलिस को इनके बारे में सूचना मिली तो टीम ने आरोपियों की सारी जानकारी इकट्ठा की. उसके बाद जब पुष्पेंद्र कालिंदी कुंज इलाके में हथियार लेकर पहुंचा तो पुलिस ने ट्रैप लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. पिस्टल को उसने बैकपैक वाले शोल्डर बैग में डालकर रखा था. इस दौरान वहां पर दो और शख्स नईम और मनीष पहुंचे भी पहुंचे थे. पुलिस को देखकर वह भागने लगे, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए.

पुलिस को यह भी पता चला कि पुष्पेंद्र यूपी स्टेट लेवल का एथलीट रह चुका है. उसने 800 मीटर की स्पर्धा में 2014-15 में जूनियर में भाग भी लिया था. बाद में यह गलत संगत में पड़कर हथियार तस्करी में शामिल हो गया.

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पूछताछ में पता चला कि पुष्पेंद्र ने यह हथियार की खेप मध्य प्रदेश के एक हथियार मैन्युफैक्चरर से ली थी. एक पिस्टल 9000 से 12000 में खरीदी थी और इसे 20 से 30 हजार के बीच में उत्तर प्रदेश, दिल्ली और एनसीआर के गैंगस्टर को बेचना था. आगे की पूछताछ पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.