ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों की पिटाई करने के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार, बिना हेलमेट के चला रहे थे बाइक

दिल्ली के नबी करीम इलाके में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे. वहीं, इस मारपीट में एक कॉन्स्टेबल घायल हो गया.

delhi news
पुलिसकर्मियों की पिटाई का मामला
author img

By

Published : Mar 22, 2023, 11:06 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के नबी करीम इलाके में बिना हेलमेट बाइक चला रहे तीन युवकों को रोकने पर, पुलिसकर्मियों के साथ पिटाई करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने खुद को एडवोकेट बताकर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी, जिसमें कॉन्स्टेबल लोकेश कुमार जख्मी हो गए. उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, थाने से आए अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को काबू किया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह (28), रजत चोपड़ा (28) और ऋषभ कश्यप (30) के तौर पर हुई है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

सूत्रों के अनुसार, नबी करीम थाने में तैनात कॉन्स्टेबल लोकेश अपने सहयोगी कॉन्स्टेबल चेतराम के साथ डीबीजी रोड स्थित ड्यूटी पर था. रात करीब 2.30 बजे पहाडगंज लाल बत्ती की ओर से एक बाइक बहुत तेज रफ्तार से पिकेट की ओर आ रही थी. बाइक पर तीन युवक बिना हेलमेट के मौजूद थे. लोकेश ने उनको इशारा कर रुकने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें : कंपनी के वेयरहाउस से चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

लोकेश ने तीनों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पिकेट से कुछ दूर जाकर बाइक रोकी और लोकेश के पास पहुंचे. उस वक्त दूसरा कॉन्स्टेबल चेतराम पहाडगंज पुल के पास किसी काम से गया था. इसी बीच तीनों आरोपियों ने कॉन्स्टेबल लोकेश से बदसलूकी शुरू कर दी. आरोपी मनप्रीत ने कहा कि वह वकील है, पुलिस उनका कुछ नहीं बिगड़ सकती. इसके बाद इन लोगों ने धक्का मुक्की कर लोकेश के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान एसआई संसारपाल पेट्रोलिंग करते हुए जिप्सी से वहां आ गए. तीनों को गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया गया तो इन लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करना शुरू कर दी. काफी देर हंगामे के बाद तीनों को काबू कर गाड़ी में बिठाया गया. बाद में सभी को थाने लाया गया, जहां इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : Delhi Mangolpuri Girl Kidnap Video: दिल्ली पुलिस का शुक्रिया... बोली मंगोलपुरी किडनैपिंग वाली लड़की

नई दिल्ली : दिल्ली के नबी करीम इलाके में बिना हेलमेट बाइक चला रहे तीन युवकों को रोकने पर, पुलिसकर्मियों के साथ पिटाई करने का मामला सामने आया है. आरोपियों ने खुद को एडवोकेट बताकर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी, जिसमें कॉन्स्टेबल लोकेश कुमार जख्मी हो गए. उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, थाने से आए अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को काबू किया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह (28), रजत चोपड़ा (28) और ऋषभ कश्यप (30) के तौर पर हुई है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

सूत्रों के अनुसार, नबी करीम थाने में तैनात कॉन्स्टेबल लोकेश अपने सहयोगी कॉन्स्टेबल चेतराम के साथ डीबीजी रोड स्थित ड्यूटी पर था. रात करीब 2.30 बजे पहाडगंज लाल बत्ती की ओर से एक बाइक बहुत तेज रफ्तार से पिकेट की ओर आ रही थी. बाइक पर तीन युवक बिना हेलमेट के मौजूद थे. लोकेश ने उनको इशारा कर रुकने के लिए कहा.

ये भी पढ़ें : कंपनी के वेयरहाउस से चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

लोकेश ने तीनों को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पिकेट से कुछ दूर जाकर बाइक रोकी और लोकेश के पास पहुंचे. उस वक्त दूसरा कॉन्स्टेबल चेतराम पहाडगंज पुल के पास किसी काम से गया था. इसी बीच तीनों आरोपियों ने कॉन्स्टेबल लोकेश से बदसलूकी शुरू कर दी. आरोपी मनप्रीत ने कहा कि वह वकील है, पुलिस उनका कुछ नहीं बिगड़ सकती. इसके बाद इन लोगों ने धक्का मुक्की कर लोकेश के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान एसआई संसारपाल पेट्रोलिंग करते हुए जिप्सी से वहां आ गए. तीनों को गाड़ी में बिठाने का प्रयास किया गया तो इन लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करना शुरू कर दी. काफी देर हंगामे के बाद तीनों को काबू कर गाड़ी में बिठाया गया. बाद में सभी को थाने लाया गया, जहां इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें : Delhi Mangolpuri Girl Kidnap Video: दिल्ली पुलिस का शुक्रिया... बोली मंगोलपुरी किडनैपिंग वाली लड़की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.