नई दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय पी रंगराजन कुमार मंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम की देर रात वसंत विहार के पॉश इलाके में उनके ही धोबी द्वारा लूटपाट करते समय हत्या कर दी गई. आरोपी धोबी (राजू) को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके 2 साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. किट्टी कुमार मंगलम यहां अकेले रहती थी और इनका बेटा मोहन मंगलम बेंगलुरु में रहता है.
इसी बीच मोहन मंगलम के दोस्त और तमिलनाडु से विधायक रूबी आर मनोहरन ने ईटीवी भारत से बात की. उन्होंने बताया कि यह घटना बहुत दुखद है. इस तरह की घटना दिल्ली के पॉश इलाके में हो जाते हैं, जो काफी निंदनीय है. विधायक ने कहा कि मोहन ने अभी कुछ दिन पहले ही तमिलनाडु से विधानसभा चुनाव लड़ा था.
ये भी पढ़ेंः-दिल्लीः पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी की वसंत विहार में हत्या, आरोपी धोबी गिरफ्तार
विधायक आर मनोहरन ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली. उन्होंने कहा कि तरह की घटना पर अंकुश लगना चाहिए. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः-पिस्टल दिखाकर युवक को धमकाने वाला ग्राम प्रधान पद का पूर्व प्रत्याशी गिरफ्तार
बताया गया कि मंगलवार रात 9 बजे के करीब उनका धोबी घर के अंदर आया और मेड को बंधक बना लिया. इसके बाद उसके दो साथी भी घर में घुस गए और लूटपाट के दौरान किट्टी कुमार मंगलम की हत्या कर दी. पुलिस को सूटकेस खुले हुए मिले हैं. आरोपियों के भागने पर मेड ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर पुलिस को जानकारी दी.