नई दिल्ली: सुल्तानपुरी पुलिस ने एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ उनके एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विनय उर्फ करण, विशाल उर्फ आशु और अर्जुन के रूप में हुई है.
आरोपियों से जारी पूछताछ
डीसीपी डॉक्टर अ.कोन के अनुसार, सुल्तानपुरी थाने में पीड़ित ने उसके साथ लूटपाट किए जाने का मामला दर्ज करवाया गया था. इसके बाद सुल्तानपुरी एसएचओ मनोज कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और सीक्रेट इंफॉर्मेशन की मदद से वारदात में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही उनके एक नाबालिग साथी को भी पूछताछ के लिए पकड़ा.
ये भी पढ़ें:- आदर्श नगर में स्नैचिंग, विरोध पर महिला को लगी गंभीर चोट
दो लड़कों को किया गैंग में शामिल
पूछताछ में पुलिस को पता लगा कि विनय उर्फ करण और विशाल उर्फ आशु हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद थे और दोनों कुछ दिन पहले ही जेल से बेल पर रिलीज होकर बाहर आए थे. इसके बाद दोनों ने दो और लड़कों को अपने गैंग में शामिल किया और नए सिरे से लूट की वारदात को अंजाम देने लगे. जानकारी के अनुसार, विनय और विशाल दोनों पर ही स्नैचिंग और लूटपाट के 10-10 मामले दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस टीम इनसे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है.