नई दिल्लीः ऐप से तुरंत लोन लेने के जाल में फंसने के कारण तेलंगाना के बाद अब दिल्ली के द्वारका में भी एक युवक की जान चली गई है. चीनी लोन ऐप की खबरें पढ़कर युवक के घरवालों ने इस घटना की जानकारी दी. मृतक के परिजनों के अनुसार 25 वर्षीय हरीश ने ऐप से मामूली रकम उधार ली थी, लेकिन 30 गुना से ज्यादा रकम चुकाने के बाद भी जब टॉर्चर नहीं रुका तो उसने फांसी लगा ली.
आत्महत्या से कुछ दिन पहले लोन कंपनी ने हरीश और उसके पिता के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर हरीश के मोबाइल के कॉन्टेक्ट लिस्ट में शामिल सभी लोगों को जलील करने वाले मैसेज भेजे. फिर उन मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर हरीश को भेजा गया था.
दिल्ली पुलिस भर्ती की कर रहा था तैयारी
हरीश द्वारका सेक्टर 8 मेट्रो स्टेशन के पास शाहबाद मोहम्मदपुर गांव में परिवार के साथ रहता था और वह दिल्ली पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था. जब वह 25 नवंबर को घर लौटा, तो उसे पता लगा कि रिकवरी एजेंट ने उनके रिश्तेदारों को भी कॉल की है जिसके बाद हरीश ने तंग आकर फांसी लगा ली. हालांकि इस मामले में पुलिस की तरफ से अभी कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है.