नई दिल्ली : नजफगढ़-द्वारका रूट पर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू हो गया है. सोमवार को इस रूट पर मेट्रो का ट्रायल सफल रहा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के मुताबिक ट्रायल रन के दौरान निर्माण कार्य या सिविल स्टार्ट में कोई कमी नहीं मिली.
समय सीमा से पहले मेट्रो लाइन शुरू
कुछ दिनों बाद सिग्नल ट्रायल होगा जहां पर सिग्नल के आधार पर मेट्रो ट्रेन के परिचालन का ट्रायल होगा. हालांकि नजफगढ़ द्वारका के बीच मेट्रो का ट्रायल रन 2 दिन पहले ही शुरू हो गया था. सोमवार को इस रूट पर ट्रायल के बाद महसूस होने लगा कि डीएमआरसी ने नजफगढ़ -द्वारका मेट्रो लाइन को पूरा करने की जो समय सीमा तय की है वह अपने लक्ष्य के काफी करीब है.
नजफगढ़ मेट्रो कोरिडोर की लंबाई 4.295 किलोमीटर है. इस कोरिडोर में 3 मेट्रो स्टेशन है, जिसमें द्वारका, नजफगढ़ और नगली डेरी एलिवेटेड स्टेशन है.
लक्ष्य था दिसंबर 2020
नजफगढ़ कोरिडोर के विस्तार की नींव भी पड़ चुकी है, इसके लिए 1.18 किलोमीटर मेट्रो लाइन को ढांसा बस स्टैंड तक ले जाने का काम शुरू हो चुका है. डीएमआरसी ने इस मेट्रो लाइन को तैयार करने का लक्ष्य दिसंबर 2020 तक रखा है.