नई दिल्लीः द्वारका जिला के बिंदापुर और नजफगढ़ थाना की पुलिस टीम ने चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जिनके पास ये मोबाइल बरामद किए गए, उनमें एक महिला भी शामिल है. इसे लेकर डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि द्वारका जिला इलाके में लूटपाट और चोरी की अधिकतर वारदातों में मोबाइल को टारगेट किया जा रहा है. इसी के आधार पर द्वारका जिला पुलिस भी मोबाइल की कॉल डिटेल रिकॉर्ड और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से चोरी हुए और लूटे गए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें बरामद करने की मुहिम चला रही है.
इसी कड़ी में बिंदापुर थाना एसएचओ सतीश कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने चोरी के तीन मोबाइल फोन और नजफगढ़ थाना एसएचओ सुनील कुमार की देखरेख में पुलिस टीम ने चोरी का एक मोबाइल फोन बरामद किया है. यह यह मोबाइल फोन हस्तसाल कॉलोनी, नंद राम पार्क, तिलक नगर और रोशनपुरा एक्सटेंशन से बरामद किए गए, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ेंः-तिगड़ी थाना: शराब तस्करी के मामले में पकड़ा गया एक आरोपी, कार भी बरामद