ETV Bharat / state

Delhi Crime: वर्चस्व की लड़ाई में शख्स की पीट-पीटकर कर की थी हत्या, स्पेशल स्टाफ ने दबोचा - DCP Dwarka M Harshvardhan

द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में वर्चस्व की लड़ाई में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 20, 2023, 6:16 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में वर्चस्व की लड़ाई में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने कई महीने से फरार चल रहे वांटेड बदमाश को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान राहुल उर्फ जुड़ी के रूप में हुई है. यह दिल्ली पुलिस का घोषित बदमाश है. इलाके में अपना वर्चस्व बरकरार रखने के लिए इसने एक शख्स संदीप उर्फ काला की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात की जांच में जुटी पुलिस

गिरफ्तार राहुल पर पहले से लूट, स्नैचिंग और चोरी के अलग अलग सात मामले चल रहे हैं. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इसे गिरफ्तार करने के लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एएसआई उमेश कुमार, महेश कुमार आदि की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की. तब जाकर इसके बारे में पता चला और इसे दबोचा गया.

पुलिस के अनुसार द्वारका नॉर्थ इलाके में इसी साल जून में एक शख्स हत्या की हुई थी. इसमें राहुल उर्फ जुड़ी और इसके भाई विजय ने मिलकर संदीप की लात-घूसों से पिटाई करके उसकी हत्या कर दी थी. द्वारका पुलिस ने विजय को उस समय गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन राहुल उर्फ जुड़ी उस समय से ही फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया गया था. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम इसको धर दबोचा. आरोपी द्वारका के भारत विहार स्थित जेजे कॉलोनी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: Murder Due To Money Dispute : पैसे को लेकर हुए विवाद में कारोबारी ने की बिजनेस पार्टनर की हत्या, तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाना इलाके में वर्चस्व की लड़ाई में हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में द्वारका जिला की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने कई महीने से फरार चल रहे वांटेड बदमाश को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान राहुल उर्फ जुड़ी के रूप में हुई है. यह दिल्ली पुलिस का घोषित बदमाश है. इलाके में अपना वर्चस्व बरकरार रखने के लिए इसने एक शख्स संदीप उर्फ काला की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Crime: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात की जांच में जुटी पुलिस

गिरफ्तार राहुल पर पहले से लूट, स्नैचिंग और चोरी के अलग अलग सात मामले चल रहे हैं. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इसे गिरफ्तार करने के लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एएसआई उमेश कुमार, महेश कुमार आदि की टीम ने कई जगहों पर छापेमारी की. तब जाकर इसके बारे में पता चला और इसे दबोचा गया.

पुलिस के अनुसार द्वारका नॉर्थ इलाके में इसी साल जून में एक शख्स हत्या की हुई थी. इसमें राहुल उर्फ जुड़ी और इसके भाई विजय ने मिलकर संदीप की लात-घूसों से पिटाई करके उसकी हत्या कर दी थी. द्वारका पुलिस ने विजय को उस समय गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन राहुल उर्फ जुड़ी उस समय से ही फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम को लगाया गया था. टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम इसको धर दबोचा. आरोपी द्वारका के भारत विहार स्थित जेजे कॉलोनी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: Murder Due To Money Dispute : पैसे को लेकर हुए विवाद में कारोबारी ने की बिजनेस पार्टनर की हत्या, तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.