ETV Bharat / state

Lawrence Bishnoi Gang का एक्टिव मेंबर गिरफ्तार, पिछले 3 साल चल रहा था फरार - लॉरेंस बिश्नोई गैंग का एक्टिव मेंबर गिरफ्तार

दिल्ली में पुलिस की स्पेशल सेल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक एक्टिव मेंबर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि वह कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और पिछले तीन साल से फरार चल रहा था.

Special cell arrested Lawrence Bishnoi gang member
Special cell arrested Lawrence Bishnoi gang member
author img

By

Published : May 24, 2023, 2:12 PM IST

नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक्टिव मेंबर को स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान योगेश उर्फ हिमांशु उर्फ घोघा के रूप में हुई है. उसे हत्या के प्रयास के मामले में 4 साल की सजा हुई थी, लेकिन पिछले 3 साल से वह फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए कई बार उसके ठिकाने पर छापेमारी कर चुकी थी. पुलिस के अनुसार वह हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, धमकी देने, आर्म्स एक्ट सहित 16 आपराधिक मामलों में शामिल है. उसके पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

डीसीपी आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर रंजीत सिंह और सतविंदर सिंह की टीम ने उसके बारे में पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. जब पुलिस टीम को पता चला की ब्रिटानिया चौक फ्लाईओवर के पास वह किसी से मिलने के लिए आने वाला है तो वहां पर हेड कॉन्स्टेबल नवीन, धीरज, हरविंदर और कॉन्स्टेबल राजेश की टीम ने ट्रैप लगाया. वह जैसे ही वहां पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसने भागने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका.

यह भी पढ़ें-Robbery Case Resolved: लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

छानबीन में पता चला कि वह दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करेक्टर भी है. साथ ही नरेला थाने में भी उसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं. उसे नरेला में 2019 में हुए हत्या के प्रयास के मामले में 4 साल की सजा हुई थी, लेकिन 45 दिन की अंतरिम जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया. इसके बाद वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा था. पता चला कि वह गैंग के मेंबरों की लॉजिस्टिक और फाइनेंशल हेल्प करता था. डीसीपी ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी मुकेश उर्फ पुनीत के साथ मिलकर काम कर रहा था. फिलहाल मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Thief Arrested: हाई प्रोफाइल सोसाइटियों में करता था चोरी, पुलिस ने मसूरी से किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक्टिव मेंबर को स्पेशल सेल की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान योगेश उर्फ हिमांशु उर्फ घोघा के रूप में हुई है. उसे हत्या के प्रयास के मामले में 4 साल की सजा हुई थी, लेकिन पिछले 3 साल से वह फरार चल रहा था. दिल्ली पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए कई बार उसके ठिकाने पर छापेमारी कर चुकी थी. पुलिस के अनुसार वह हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, धमकी देने, आर्म्स एक्ट सहित 16 आपराधिक मामलों में शामिल है. उसके पास से सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं.

डीसीपी आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसीपी अतर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर रंजीत सिंह और सतविंदर सिंह की टीम ने उसके बारे में पता लगाकर उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई. जब पुलिस टीम को पता चला की ब्रिटानिया चौक फ्लाईओवर के पास वह किसी से मिलने के लिए आने वाला है तो वहां पर हेड कॉन्स्टेबल नवीन, धीरज, हरविंदर और कॉन्स्टेबल राजेश की टीम ने ट्रैप लगाया. वह जैसे ही वहां पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान उसने भागने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सका.

यह भी पढ़ें-Robbery Case Resolved: लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

छानबीन में पता चला कि वह दिल्ली पुलिस का घोषित बेड करेक्टर भी है. साथ ही नरेला थाने में भी उसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं. उसे नरेला में 2019 में हुए हत्या के प्रयास के मामले में 4 साल की सजा हुई थी, लेकिन 45 दिन की अंतरिम जमानत मिलने के बाद वह फरार हो गया. इसके बाद वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम कर रहा था. पता चला कि वह गैंग के मेंबरों की लॉजिस्टिक और फाइनेंशल हेल्प करता था. डीसीपी ने बताया कि वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी मुकेश उर्फ पुनीत के साथ मिलकर काम कर रहा था. फिलहाल मामले में आगे की छानबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें-Thief Arrested: हाई प्रोफाइल सोसाइटियों में करता था चोरी, पुलिस ने मसूरी से किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.