नई दिल्ली: पालम से प्रह्लादपुर गांव जाने वाली सड़क की हालत पिछले कई सालों से जर्जर बनी हुई थी. यहां से हर दिन गुजरने वाले हजारों राहगीर और स्थानीय लोग इस वजह से काफी परेशान थे. आखिरकार सालों बाद ही सही, लेकिन दिल्ली सरकार की नजरें इस सड़क की तरफ भी पड़ी और इसे ठीक करने की कवायद शुरू हो गई है.
पालम से प्रह्लादपुर गांव जाने वाली सड़क सालों से मरम्मत की बाट जोह रही है. जहां अब जा कर, इसे ठीक करने की शुरुआत की गई है. 22 साल पहले बनाई गई, इस सड़क की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी और यहां के लोग बहुत समय से इसके मरम्मत की मांग कर रहे थे.
आखिरकार दिल्ली सरकार की नजर इस सड़क पर पड़ी. दिल्ली कैंट के विधायक वीरेंद्र कादियान ने इसके मरम्मत का काम शुरू करवाया है. काफी व्यस्त सड़क होने की वजह से इसे ठीक करने के दौरान आने वाली समस्या को देखते हुए, उन्होंने स्थानीय लोगों से मदद की अपील की है. इस सड़क के बन जाने से हर दिन गुजरने वाली हजारों गाड़ियों को तो फायदा मिलेगा ही, साथ ही इससे आर्मी, एयरफोर्स और नेवी हेड क्वार्टर के कर्मियों सहित सरोजनी नगर और पूरे पालम गांव के लोगों को भी फायदा मिलेगा.
विधायक वीरेंद्र कादियान ने कहा कि जल्दी ही इस सड़क का काम पूरा कर लिया जाएगा. इस दौरान आने वाली दिक्कतों को देखते हुए स्थानीय लोगों से सहयोग की मांग की है. गांव के लोगों ने भी सड़क को ठीक कराए जाने पर खुशी जाहिर की और सहयोग का भरोसा दिया.