नई दिल्लीः दक्षिण पश्चिम जिले के एएटीएस स्टाफ की टीम ने ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग के मामले में दो आरोपी को अरेस्ट किया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों के कब्जे से एएटीएस टीम ने भारी मात्रा में ऑक्सीजन संयंत्र के साथ एक इनोवा कार भी बरामद की है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निखिल धमीजा और संतोष कुमार के रूप में हुई है. दोनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दोनों आरोपी कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करते थे.
यह भी पढ़ेंः-दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने का आरोपी गिरफ्तार
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र में भर्ती कोरोना संक्रमण के बीच कुछ लोग ऑक्सीजन की कालाबाजारी में शामिल हैं. इन्हीं पर रोकथाम लगाने के लिए एसीपी अभिनेंद्र जैन ने इंस्पेक्टर राजेश मलिक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
टीम में एसआई महेश कुमार, एसआई देवेंद्र सिंह, एएसआई प्रवीण, हेड कॉन्स्टेबल हरिओम, कॉन्स्टेबल मुकेश, आकाश, नरेंद्र को शामिल किया गया. इसी बीच टीम ने एक गुप्त सूचना आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
मुखबिर की सूचना के आधार पर एटीएस स्टाफ की टीम ने एक इनोवा कार को देखा और उसे रोक लिया. जांच करने पर कार के अंदर से जीवन रक्षक दवा के कई उपकरण बरामद किए गए. पूछताछ में आरोपियों ने कालाबाजारी की बात कबूल कर ली है.