नई दिल्ली: राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के बीच साउथ एमसीडी पार्को का डेवलपमेंट करने पर ज्यादा जोर दे रही हैं. एक तरफ जहां पेड़ पौधे लगाए जा रहे हैं, वहीं कई जगह पर आरडब्ल्यूए के साथ मिलकर पार्को को विकसित करने की दिशा में पहल की जा रही है.
इसी तरह द्वारका सेक्टर-22 में एक पार्क को विकसित किया गया है. इसमें आरडब्लूए के जे. बी. कौशिक और उनकी टीम ने भी निगम का काफी सहयोग किया है.
वॉकिंग ट्रैक सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था
वहीं साउथ एमसीडी की नेता सदन कमलजीत सहरावत ने बताया कि कुछ समय पहले सेक्टर-22 में डीडीए की ओर से 1.7 एकड़ जमीन निगम को दी गई थी. जहां पर कूड़े का ढेर लगा हुआ था, लेकिन इसके बाद निगम ने पार्क को विकसित करने का कार्य शुरू किया. इसमें स्थानीय लोगों ने भी निगम का साथ दिया और काफी कम दिनों में ही पार्क में वॉकिंग ट्रैक सहित अन्य सुविधाओं की भी व्यवस्था की गई.
वहीं नेता सदन ने कहा कि अब इस पार्क में लोगों को सैर करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, उन्हें घर के पास ही पार्क में सुविधा मिल गई है. इसी तरह द्वारका इलाके में अन्य जगहों को भी चिन्हित किया जा रहा है. जिससे पार्क को ढंग से बनाया जा सके.