ETV Bharat / state

पालम साधनगर: समाजसेवियों ने लगाया फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प, विधायक भावना गौड़ हुईं शामिल - पालम फ्री हेल्थचेक अप भावना गौड़

दिल्ली के पालम विधानसभा वार्ड साधनगर मार्केट में समाज सेवियों ने फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प लगाया. इस कैम्प में पालम विधायक भावना गौड़ भी अपना चेकअप कराने पहुंचीं और समाजसेवियों की सराहना की.

Social workers set up free health checkup camp in Palam Sadhangar
समाजसेवियों ने लगाया फ्री हैल्थ चेकअप कैम्प,
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 12:34 PM IST

नई दिल्ली: पालम विधानसभा वार्ड साधनगर मार्केट में कोरोना काल मे समाज सेवियों ने प्राइवेट हॉस्पिटल की मद्द से आम जनता के लिए फ्री हैल्थ चेकअप कैम्प लगाया गया. इस कैम्प में पालम विधायक भावना गौड़ भी अपना चेकप कराने पहुंची.

समाजसेवियों ने लगाया फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प
लोगों का हुआ हेल्थ चेकअप

राजधानी दिल्ली कोरोना बीमारी को लेकर बहुत चिन्ता में थे, सरकार हो या प्राइवेट हॉस्पिटल हर कोई कोरोना टेस्ट कराने की सलाह देता है. इसे देखते हुए समाज सेविका महेश रिकू और साधनगर मार्किट के सदस्यों ने आम जनता की सुविधाओं के लिए भगत हॉस्पिटल द्वारा फ्री हैल्थ चेकप कैम्प का आयोजन किया बीपी, शुगर, आंखों का टेस्ट, ईसीजी सहित चेकप किए गए.

विधायक ने की रिंकू की सराहना

पालम विधायक भावना गौड़ ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए साधनगर मार्किट में भगत प्राइवेट हॉस्पिटल की मदद से सामान्य जांच करने की सुविधाएं एक दिन कैम्प रखा है, जिससे पालम साधनगर वार्ड की जनता अपना रूटीन सामान्य जांच करा सके और होने वाली बीमारियों से बच सके. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर लोग अपने फैमली डॉक्टरों को दिखा सकते हैं. कोरोना काल मे रिंकू महेश समाजसेविका ने एक अच्छा नेक काम किया है.

बिना डॉक्टर की सलाह के आंखों मे दवाई ना डाले
कोरोना काल के दौरान पालम साधनगर मार्किट में फ्री एक दिवस चेकप लगने से सामान्य जांच करने से आम लोग बहुत राहत महसूस कर रहे हैं. नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुनंदिनी बोस ने बताया कि चेकअप कैम्प आये ज्यादातर लोगों की आंखों में एलर्जी की समस्या देखने को मिली है. दिल्ली के लोगो से अपील है बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी मेडिकल से दवाई खरीदकर आंखों में दवाई नहीं डालें. आगे चलकर मरीज को परेशानी भी उठानी पड़ सकती है.

नई दिल्ली: पालम विधानसभा वार्ड साधनगर मार्केट में कोरोना काल मे समाज सेवियों ने प्राइवेट हॉस्पिटल की मद्द से आम जनता के लिए फ्री हैल्थ चेकअप कैम्प लगाया गया. इस कैम्प में पालम विधायक भावना गौड़ भी अपना चेकप कराने पहुंची.

समाजसेवियों ने लगाया फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प
लोगों का हुआ हेल्थ चेकअप

राजधानी दिल्ली कोरोना बीमारी को लेकर बहुत चिन्ता में थे, सरकार हो या प्राइवेट हॉस्पिटल हर कोई कोरोना टेस्ट कराने की सलाह देता है. इसे देखते हुए समाज सेविका महेश रिकू और साधनगर मार्किट के सदस्यों ने आम जनता की सुविधाओं के लिए भगत हॉस्पिटल द्वारा फ्री हैल्थ चेकप कैम्प का आयोजन किया बीपी, शुगर, आंखों का टेस्ट, ईसीजी सहित चेकप किए गए.

विधायक ने की रिंकू की सराहना

पालम विधायक भावना गौड़ ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए साधनगर मार्किट में भगत प्राइवेट हॉस्पिटल की मदद से सामान्य जांच करने की सुविधाएं एक दिन कैम्प रखा है, जिससे पालम साधनगर वार्ड की जनता अपना रूटीन सामान्य जांच करा सके और होने वाली बीमारियों से बच सके. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर लोग अपने फैमली डॉक्टरों को दिखा सकते हैं. कोरोना काल मे रिंकू महेश समाजसेविका ने एक अच्छा नेक काम किया है.

बिना डॉक्टर की सलाह के आंखों मे दवाई ना डाले
कोरोना काल के दौरान पालम साधनगर मार्किट में फ्री एक दिवस चेकप लगने से सामान्य जांच करने से आम लोग बहुत राहत महसूस कर रहे हैं. नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुनंदिनी बोस ने बताया कि चेकअप कैम्प आये ज्यादातर लोगों की आंखों में एलर्जी की समस्या देखने को मिली है. दिल्ली के लोगो से अपील है बिना डॉक्टर की सलाह के किसी भी मेडिकल से दवाई खरीदकर आंखों में दवाई नहीं डालें. आगे चलकर मरीज को परेशानी भी उठानी पड़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.